DELHI NEW CM: दुल्हन, मण्डप, बाराती सब तैयार,दूल्हे पर सस्पेंस, आखिर क्यों?

दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के 12 दिन बाद 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री (NEW DELHI CM) रामलीला मैदान में शपथ लेंगे

NEW DELHI: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के 12 दिन बाद 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री (NEW DELHI CM) रामलीला मैदान में शपथ लेंगे। हालांकि, बीजेपी ने अभी तक सीएम चेहरा तय नहीं किया है। 19 फरवरी को पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सीएम की घोषणा की जाएगी।

शपथ ग्रहण समारोह दो दिन के लिए टला

इससे पहले 16 फरवरी की शाम को खबर आई थी कि 17 फरवरी यानी आज विधायक दल की बैठक होगी और 18 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होगा। हालांकि कुछ देर बाद इसे दो दिन के लिए टाल दिया गया। इसका कारण नहीं बताया गया है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण कार्यक्रम (NEW DELHI CM) दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा। इसमें प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री, बीजेपी और एनडीए शासित 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम शामिल होंगे। इसके अलावा उद्योगपति, फिल्मी सितारे, क्रिकेट खिलाड़ी, संत और राजनयिक भी आएंगे।

यह भी पढ़ें – तिल तिल टूटती CONGRESS का राजनीतिक भविष्य क्या? जानिए क्या कहते हैं राजनीतिक विशेषज्ञ?

NEW DELHI CM पर इसलिए सस्पेंस जारी

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली से 12 से 16 हजार लोगों को बुलाने की भी तैयारी की गई है। कार्यक्रम की व्यवस्था की देखरेख के लिए बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुघ को प्रभारी बनाया गया है। आज शाम दोनों ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में बैठक की। इसमें शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। दरअसल, बीजेपी अपने मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चौंकाती रही है। तमाम राजनीतिक अटकलों को दरकिनार करते हुए पार्टी ने संगठन के पुराने चेहरों को प्रदेश की कमान सौंपी है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री की रेस (NEW DELHI CM) में 6 विधायकों के नाम सबसे आगे हैं।

NEW DELHI CM की रेस में कई दावेदार

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने 15 विधायकों के नाम जारी कर दिए हैं। इनमें से 9 नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इन 9 नामों में सीएम, कैबिनेट मंत्री और स्पीकर के नाम तय होंगे। दिल्ली कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 7 मंत्री हो सकते हैं। ऐसे में चर्चा है कि दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों से बीजेपी का एक-एक विधायक चुना जा सकता है। इनका चयन बिहार और पंजाब चुनाव के अलावा जातीय समीकरणों को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *