Delhi MCD Polls : चार दिन बाद पार्षद ने छोड़ी भाजपा, आप में वापसी कर बोले – ‘बीजेपी में जाना भूल थी ‘

Delhi MCD Polls : दिल्ली में नगर निगम की वार्ड समितियों का चुनाव (Delhi MCD Election 2024) होना है। चुनाव से पूर्व ही दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। चार दिन पहले आम आदमी पार्टी से भाजपा में शामिल होने वाले पार्षद रामचंद्र ने आप में वापसी कर ली है। वार्ड नंबर-28 से पार्षद रामचंद्र ने बताया कि उनका भाजपा से मोहभंग हो गया। भाजपा में जाना उनकी सबसे बड़ी गलती थी।

पार्षद ने की भाजपा से आप में वापसी (Delhi MCD Polls)

गुरुवार को दिल्ली के वार्ड नंबर-28 से पार्षद रामचंद्र ने भाजपा छोड़ कर फिर से आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। रामचंद्र चार दिन पहले 25 अगस्त को ही भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने आज पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह की मौजूदगी में फिर से आम आदमी पार्टी में वापसी कर ली। पार्षद रामचंद्र ने बताया कि पार्टी में वापस आकर उन्हें अच्छा लग रहा है।

चार दिन में भाजपा से हुआ मोहभंग

बता दें कि पार्षद रामचंद्र को भाजपा में गए अभी चार दिन ही हुए थे और उनका भाजपा से मोहभंग हो गया। आप पार्षद रामचंद्र ने कहा कि आप को छोड़कर भाजपा में जाना उनकी सबसे बड़ी भूल थी। उन्होंने भाजपा (Bhartiya Janta Party) ज्वाइन कर गलती की थी, जिसे सुधार लिया है। उन्होंने आगे कहा कि अब वह जीवन भर आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के साथ ही रहेंगे। कभी भी पार्टी छोड़कर भी जाएंगे।

Also Read : BJP Leader Bengal Bandh : बंगाल बंद के बीच बीजेपी नेता पर चली गोलियां, ड्राइवर घायल

पांच पार्षदों ने ज्वाइन की थी बीजेपी

गौरतलब है कि बीती 25 अगस्त को आम आदमी पार्टी के पांच पार्षदों ने पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले आप के पांच पार्षदों में रामचंद्र भी शामिल थे। पार्षद रामचंद्र के साथ पार्षद मंजू, पवन सहरावत, सुगंधा बिधूड़ी और ममता ने भी भाजपा ज्वाइन की थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप के पार्षदों को सदस्यता दिलवाई थी।

चार सितंबर को होंगे वार्ड समितियों के चुनाव (Delhi MCD Polls)

चार सितंबर को दिल्ली नगर निगम की 12 वार्ड समितियों के चुनाव (Delhi MCD Polls) होंगे। सभी पार्षद 30 अगस्त तक वार्ड समिति में चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन और स्थायी समिति के सदस्य के लिए नामांकन कर सकते हैं। सभी 12 वार्ड समितियों के चुनाव एक ही दिन संपन्न होंगे। चार सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक अलग-अलग सभागार में चुनाव होंगे।

Also Read : Kangana Ranaut on Rahul Gandhi : ‘इमरजेंसी’ में इंदिरा गाँधी बनी कंगना रनौत बोली – टोटल मैस हैं राहुल गाँधी

डेढ़ साल के इंतज़ार के बाद होंगे चुनाव

दिल्ली एमसीडी चुनाव पिछले डेढ़ साल से लंबित हो रहें थे। अब लंबे इंतज़ार के बाद कल बुधवार को नगर निगम की वार्ड समितियों के चुनाव की घोषणा की गई। निगमायुक्त अश्विनी कुमार ने चुनाव की तारीखों को मंजूर कर लिया है। वहीं अब आम आदमी पार्टी नामांकन में कम समय दिए जाने को लेकर कोर्ट जाने की बात कह रहीं है। ऐसे में दिल्ली एमसीडी चुनाव में एक बार फिर से रूकावट आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *