Delhi Liquor Policy: दिल्ली शराब निति घोटला कांड में प्रवर्तन निदेशालय ने अब पूरी आम आदमी पार्टी को ही आरोपी बना दिया है. ED के अनुसार इस घोटाले में पूरी पार्टी शामिल है. दरअसल 17 मई को सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई हुई. अरविंद केजरीवाल ने इस याचिका में ED को अपनी गिरफ़्तारी के खिलाफ चुनौती दी थी. अदलात ने इस फैसले को सुरक्षित रख लिया और कहा कि केजरीवाल अपनी जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जा सकते हैं.
सुनवाई के दौरान ED ने सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली शराब घोटाला में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी आरोपी है. इसके कुछ देर बाद ही ED की टीम दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट गई और शराब निति कांड मामले में 8वीं चार्टशीट दाखिल कर दी जिसमे केजरीवाल के साथ AAP का भी नाम जोड़ा गया.
गौरतलब है कि ED द्वारा AAP को ही आरोपी बना देने से अब पूरी की पूरी पार्टी पर खतरा मंडराने लगा है. अगर इस केस में ED की जीत होती है तो न सिर्फ आरोपियों को सज़ा होगी बल्कि पार्टी पर प्रतिबंध भी लग सकता है.