Heavy Rain Alert : 23 राज्यों में आंधी-तूफान व बारिश का अलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल 

Heavy Rain Alert : उत्तरी बांग्लादेश और पूर्वोत्तर असम के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन चुका है। मौसम विभाग ने दिल्ली समेत 23 राज्यों में भारी बारिश के साथ आंधी और तूफान की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के अनुसार, पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है तो कई क्षेत्रों में ओले गिर सकते हैं। बारिश के साथ 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चलेगी।

23 राज्यों में बारिश व तूफान का अलर्ट 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदलेगा। नये पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण 23 राज्यों में मौसम बदल जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस देखने को मिल सकता है, जिससे मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवा चलेगी। पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिनों तक गरज चमक के साथ आंधी चलेगी। भयंकर बारिश का भी मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जाहिर किया है।

इन राज्यों में बदलेगा मौसम | Heavy Rain Alert

मौसम वैज्ञानिक विभाग के अनुसार, जिन 23 राज्यों में मौसम का अलर्ट जारी किया है, उनमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड, बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा  समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ आंधी आ सकती है। मध्य छत्तीसगढ़ से मन्नार की खाड़ी तक एक उत्तर-दक्षिणी ट्रफ लाइन बनी हुई है।

25 से 27 अप्रैल तक इन राज्यों में होगी बारिश 

बता दें कि असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 25 से 27 अप्रैल तक जमकर बादल बरसेंगे। नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा में 25 से 26 अप्रैल को बारिश होने के आसार हैं। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। बारिश के साथ-साथ इन राज्यों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। 

26 से 29 अप्रैल तक इन राज्यों में तूफान का अलर्ट | Heavy Rain Alert

26 से 29 अप्रैल तक भारत के पूर्वी भागों में आंधी, बिजली, ओलावृष्टि और तेज/तूफानी हवाओं के साथ बारिश का एक नया दौर शुरू होने वाला है। कई राज्यों में भयंकर बारिश-आंधी की संभावना है। 26 से 29 पूर्वी भारत और पूर्वी उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में आंधी-बिजली और भयंकर बारिश की संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किमी से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। 

26 से 28 अप्रैल के दौरान छत्तीसगढ़ में, 26 को उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 27 को बिहार-झारखंड, 27 और 28 अप्रैल को ओडिशा के कई इलाकों में बिजली, बादल और बारिश की गतिविधि तेज रहेगी। 27 अप्रैल को आंतरिक कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और मेघालय, झारखंड 27 और 28 तारीख को गांगेय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, विदर्भ, 26 से 28 अप्रैल के दौरान बिहार, छत्तीसगढ़ में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी चलने की संभावना है। 26 और 27 अप्रैल को मेघालय में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

Also Read : Jaipur Balmukund Acharya : जयपुर में BJP विधायक के बयान से बिगड़ा माहौल, गिरफ्तारी की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *