DELHI EXIT POLL 2025: आंकड़ों की बाजीगरी में न पड़िए, यहां मामला कुछ और है?

NEW DELHI: दिल्ली (DELHI EXIT POLL 2025) में करीब 58 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। कुल मतदान के अंतिम आंकड़े अभी आने बाकी हैं। साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में 62.55 फीसदी वोटिंग हुई थी। 2015 में करीब 67 फीसदी वोटिंग हुई थी। चुनाव नतीजों की भविष्यवाणी के लिए अलग-अलग एग्जिट पोल सामने आए हैं। अब तक आए सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त दिखाई गई है। वहीं आम आदमी पार्टी को दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर दिखाया गया है।

क्या 26 साल बाद बीजेपी की वापसी

अगर एग्जिट पोल (DELHI EXIT POLL 2025) के अनुमान सही साबित हुए तो बीजेपी 26 साल बाद दिल्ली में सरकार बना सकती है। मटराइज के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि बीजेपी को 35 से 40 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई है। चाणक्य स्ट्रैटेजीज के एग्जिट पोल में बीजेपी को 39 से 44 सीटें, आम आदमी पार्टी को 25 से 28 सीटें और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें दी गई हैं। जेवीसी पोल में बीजेपी को 39 से 45 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- गुजरात टाइटंस के बॉलर ने टी20 में उड़ाया गर्दा, बल्लेबाजों के लिए काल है RASHID KHAN!

DELHI EXIT POLL 2025 के आंकड़े

वहीं आम आदमी पार्टी को 22 से 31 सीटें और कांग्रेस को 0-2 सीटें जीतने का अनुमान है। पीपुल्स पल्स-कोडेमा एग्जिट पोल में बीजेपी को 51 से 60 सीटें और आम आदमी पार्टी को 10 से 19 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी गई है। पोल डायरी एग्जिट पोल में बीजेपी को 42 से 50 सीटें और आम आदमी पार्टी को 18 से 25 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। इसमें कांग्रेस को 0-2 सीटें दी गई हैं।

DELHI के कुछ EXIT POLL 2025 आप के साथ

वी प्राइडाइड और माइंड प्रिंक दो ऐसी एजेंसियां ​​हैं जिन्होंने अपने एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत दिया है। वी डिसाइड के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 46-52 सीटें, बीजेपी को 18-23 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई है। माइंड प्रिंक के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 44-49 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। बीजेपी को 21-25 सीटें जीतने का अनुमान है।

लेकिन ये जरूरी नहीं कि एग्जिट पोल हमेशा सही साबित हों। पिछले साल हरियाणा और झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव हुए थे और इन चुनावों के एग्जिट पोल नतीजों के उलट आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *