दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (DELHI ELECTION) में सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी
NEW DELHI: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (DELHI ELECTIONS) में सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। वोटिंग से पहले जीत और हार को लेकर एक नई भविष्यवाणी सामने आई है। जिसमें आम आदमी पार्टी सरकार बनाती दिख रही है। लेकिन साल 2015 और 2020 की तरह जीतती नहीं दिख रही है।
पार्टी के भीतर नाराजगी का नुकसान
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी को 10 साल की सत्ता विरोधी लहर और पार्टी के भीतर नाराजगी का नुकसान झेलना पड़ सकता है। उधर, बीजेपी ने भी अपनी चुनावी रणनीति में बदलाव कर मजबूत स्थिति बना ली है। ऐसे में दिल्ली चुनाव 2025 में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के संभावित नतीजों को लेकर राजनीतिक विशेषज्ञों और वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत के आधार पर एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है।
यह भी पढ़ें- http://Rahul Gabdhi in Lok Sabha : राहुल गाँधी का केंद्र पर हमला – भारत में चीन घुसने से फेल हुआ ‘मेक इन इंडिया’
DELHI ELECTIONS को लेकर एक्सपर्टस की राय
जिसके मुताबिक, दिल्ली की सभी 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी 43 से 47 सीटें जीत सकती है। मतलब आपकी सरकार बनने की संभावना है। वहीं, बीजेपी 23-27 सीटें जीत सकती है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 (DELHI ELECTION) में आदमी पार्टी ने 67 सीटें और बीजेपी ने 3 सीटें जीतीं। इसी तरह 2020 के चुनाव में AAP ने 62 सीटें और बीजेपी ने 8 सीटें जीतीं। दिल्ली चुनाव 2025 में बीजेपी की सरकार बनने की उम्मीद है, लेकिन कहा जा रहा है कि AAP की सीटें 60 से घटकर 43-47 हो गई हैं और बीजेपी की सीटें एकल आंकड़े से बढ़कर 20 हो गई हैं।
DELHI ELECTION नहीं रहा आसान
दिल्ली की राजनीति (DELHI ELECTIONS) में वोटिंग समीकरणों ने अहम भूमिका निभाई है। इस बार भी 2015 से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (आप) और लंबे समय से सत्ता से बाहर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। 2015 में AAP ने शानदार जीत दर्ज की और 67 सीटें जीतीं। जबकि बीजेपी सिर्फ 3 सीटों पर सिमट गई। 2020 में AAP ने 62 सीटें जीतीं और बीजेपी 8 सीटों तक पहुंच सकी। दोनों चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जबकि 2008 में कांग्रेस ने 43 सीटें जीती थीं। तब उसे 40.3% वोट मिले थे, जो 2020 में घटकर 4.3% हो गए।