Delhi Election Schedule: दिल्ली विधानसभा चुनाव की पूरी जानकारी

Delhi Assembly Election Date 2025: चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा की तरीकों का एलान कर दिया है. मंगलवार 7 जनवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली असेंबली इलेक्शन का पूरे स्केड्यूल जारी किया, इस दौरान उन्होंने इलेक्शन कमीशन पर लगाए गए तमाम आरोपों के जवाब दिए, कई शेर पढ़े और देश की जनता और पोलिटिकल पार्टीज को ईमानदारी से चुनाव आयोजित कराने का भरोसा दिलाया। खैर, हम सीधा पॉइंट में आते हैं और दिल्ली इलेक्शन की बात करते हैं.

दिल्ली में वोटर्स की संख्या

इस बार दिल्ली में 1.55 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने जा रहे हैं. इनमे पुरुष वोटर्स की संख्या 83.49 लाख है जबकि उन्यासी लाख महिला वोटर्स हैं. दिल्ली में इस बार 2 लाख 8 हजार लोग पहली बार वोट डालेंगे। यहां 85 साल की उम्र पार कर चुके 1 लाख 9 हजार वोटर्स हैं जबकि 100 साल के ज्यादा की उम्र वाले 830 वोटर्स हैं. राज्य में डेढ़ करोड़ वोटर्स के लिए 33 हजार 330 पोलिंग स्टेशन बनवाए गए हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव का टाइमटेबल

Delhi Chunav Timetable: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 12 SC के लिए आरक्षित हैं और बाकी 58 सामान्य हैं. इन सीटों में नामांकन की प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होगी जो 17 जनवरी तक चलेगी, अगर किसी को नाम वापसी करानी है तो इसके लिए 20 जनवरी का दिन चुना गया है. दिल्ली में एक ही फेज में चुनाव आयोजित कराए जाएंगे और मतदान होने के तीन दिन के भीतर ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग होगी और रिजल्ट 8 फरवरी को घोषित कर दिए जाएंगे।

देखा जाए तो पिछले चुनाव की तुलना में इस बार दिल्ली इलेक्शन आयोजित कराने में थोड़ी जल्दबाज़ी हुई है. दिल्ली इलेक्शन 2020 में 6 जनवरी को घोषणा हुई थी और 8 फरवरी को वोटिंग होने के बाद 11 फरवरी को परिणाम जारी किए गए थे. लेकिन इस बार एक दिन देरी से घोषणा हुई है और पिछले बार की तुलना में तीन दिन पहले चुनाव की तरीक खिसकाई गई. दरअसल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कार्यकाल 18 फरवरी को खत्म होने वाला है, इसी लिए उनके रिटायरमेंट से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश की जा रही है.

पिछले चुनाव के परिणाम की बात करें तो 2020 में आम आदमी पार्टी को 53.57 फीसदी वोट मिले थे और 70 में से 62 सीटों में आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट्स जीते थे, जबकि सिर्फ 8 सीटें जीतने वाली बीजेपी को 38.51 फीसदी वोट मिले थे, वहीं कांग्रेस का कोई भी कैंडिडेट चुनाव नहीं जीता था, 2015 के चुनाव में भी कांग्रेस को दिल्ली इलेक्शन में कोई जीत नहीं मिली थी. तो दिल्ली चुनाव 2025 में अपनी जीत दर्ज करने के लिए राजनीतिक पार्टियों के पास 4 हफ्तों का समय है. आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों में अपने कैंडिडेट्स उतार दिए हैं, वहीं कांग्रेस ने भी 48 तो भारतीय जनता पार्टी ने 29 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस बार का मुकाबला किसी भी पार्टी के लिए आसान नहीं है, दो बार से लगातार ज़ीरो सीट हासिल कर रही कांग्रेस के कैंडिटेट्स इस बार थोड़े मजबूत हैं, भारतीय जनता पार्टी के भी उम्मीदवार, आम आदमी पार्टी के नेताओं पर भारी पड़ रहे हैं वहीं आप को दिल्ली में चौथी बार सरकार बनाने का कॉन्फिडेंस है.

जैसे ही दिल्ली इलेक्शन की तरीक घोषित हुए, वैसे ही अरविंद केजरीवाल का ट्वीट सामने आया. उन्होंने कहा – चुनाव की तारीक का एलान हो चुका है, सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं, ये चुनाव काम की राजनीति और गाली गलौच की राजनीती के बीच होगा। हम जरूर जीतेंगे वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि 8 फरवरी को दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी। वैसे आपको क्या लगता है, दिल्ली में सत्ता परिवर्तन होगा या आम आदमी पार्टी की सरकार कायम रहेगी, हमें अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें और दिल्ली इलेक्शन से जुडी अहम खबरों से वाकिफ रहने के लिए हमारे चैनल को सब्स्क्राइब जरूर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *