DELHI ELECTION: क्या दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल, हुआ खुलासा!

जिसमें दावा किया गया है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव (DELHI ELECTION) में दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे,,,

NEW DELHI: कुछ दिन पहले ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है। जिसके मुताबिक दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। दिल्ली चुनाव (DELHI ELECTION) की तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियां अपने तरकश से चुनावी वादों के तीर छोड़ रही हैं।

अरविंद केजरीवाल ने खारिज कर दिया

इस बीच सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (DELHI ELECTION) दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा महज अफवाह है जिसे खुद अरविंद केजरीवाल ने खारिज कर दिया है।

यह भी पढ़ें – DELHI ASSEMBLY ELECTION: रेवड़ी कल्चर को लेकर सुप्रीम कोर्ट की खरी खरी!

DELHI ELECTION को लेकर पोस्ट

एक पूर्व यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘सुना है कि हार के डर से केजरीवाल दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे। सही – दिल्ली में एक भी मतदाता ऐसा नहीं है जो आपका समर्थन करता हो। तो दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘खबर आ रही है कि केजरीवाल दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे। अब उन्हें दिल्ली और अपनी हार का डर है।’

DELHI ELECTION में वायरल पोस्ट अफवाह

जब इस खबर की पड़ताल हुई तो वायरल दावा महज अफवाह साबित हुआ। फिर आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल को खंगाला तो ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली। जिसमें दावा किया गया है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद वीडियो रिपोर्ट पर नजर डाली गई तो एक न्यूज चैनल की एक वीडियो रिपोर्ट मिली।

जिसमें बताया गया कि अरविंद केजरीवाल ने खुद ऐलान किया है कि वह सिर्फ एक सीट से चुनाव लड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *