विधानसभा चुनाव (DELHI ELECTION) से पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के सीएम चेहरे को लेकर एक्स पर एक वीडियो शेयर किया
NEW DELHI: दिल्ली में विधानसभा चुनाव (DELHI ELECTION) से पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के सीएम चेहरे को लेकर एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक बारात का घोड़ा दिखाया गया है। इस घोड़े पर कोई नहीं बैठा है। वीडियो में AAP ने पूछा- ये बिना दूल्हे वाला घोड़ा किसका है? क्या ये बीजेपी से है? अरे भाजपाइयों, अपने दूल्हे का नाम तो बताओ। उधर, इस वीडियो पर बीजेपी ने एक पोस्टर जारी कर प्रतिक्रिया दी है।
दिल्ली का राजा बाबू
एक्स पर बीजेपी की ओर से जारी पोस्टर में लिखा था- AAP जाएगी, बीजेपी आएगी। 5 दिनों में ये बीजेपी का 5वां पोस्टर है। बीजेपी ने पहले केजरीवाल को ‘दिल्ली का राजा बाबू’ कहा था। पीएम मोदी द्वारा केजरीवाल को विपदा कहे जाने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विपदा दिल्ली में नहीं बल्कि बीजेपी में है।
यह भी पढ़ें- BJP CANDIDATE LIST 2025 DELHI: लड़ाई हुई और भी पेंचीदा, केजरीवाल के खिलाफ उतरा ये प्रत्याशी!
अमित शाह को लापता दूल्हा
बीजेपी के पास न तो सीएम चेहरा है और न ही एजेंडा। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर अमित शाह को लेकर एक पोस्टर जारी किया। इसमें फिल्म मिसिंग लेडीज के पोस्टर की तर्ज पर अमित शाह को लापता दूल्हा बताया गया।
केजरीवाल अब तक का सबसे महान नेता
आप ने अपने पोस्टर (DELHI ELECTION) में केजरीवाल को अब तक का सबसे महान नेता बताया है। पार्टी के पोस्टर में तस्वीरों के साथ दिल्ली के अस्पतालों और स्कूलों का जिक्र किया गया है। साथ ही केजरीवाल को ‘काम के समय की सबसे महान’ राजनीति भी लिखा गया है।
सीएम आवास का खर्च दिखाया
बीजेपी ने केजरीवाल को गोविंदा की 1994 की फिल्म राजा बाबू के गेटअप में दिखाकर सीएम आवास का खर्च दिखाया है। इसमें इंटीरियर पर 10 करोड़ और पर्दों पर 5 करोड़ रुपये खर्च करने की बात प्रमुखता से दिखाई गई है।