आम आदमी पार्टी (DELHI ELECTION) अच्छी तरह से जानती है कि अगर कांग्रेस मजबूत हुई तो इसका सीधा नुकसान उसे उठाना पड़ेगा
NEW DELHI: 10 साल से दिल्ली की सत्ता (DELHI ELECTION) पर काबिज आम आदमी पार्टी की नजर इस बार जीत की हैट्रिक पर है लेकिन राह आसान नहीं दिख रही है। भले ही बीजेपी चट्टान की तरह उनकी राह रोकने की पूरी कोशिश कर रही हो, लेकिन कांग्रेस का त्रिकोण टीम अरविंद केजरीवाल के लिए और भी बड़ी बाधा बनता नजर आ रहा है। आम आदमी पार्टी (DELHI ELECTION) अच्छी तरह से जानती है कि अगर कांग्रेस मजबूत हुई तो इसका सीधा नुकसान उसे उठाना पड़ेगा। उनका डर यह नहीं है कि कांग्रेस कुछ सीटें जीत लेगी, बल्कि डर यह है कि बीजेपी जीत जायेगी।
दिल्ली कांग्रेस का आक्रामक रवैया
कुछ दिन पहले एक न्यूज चैनल पर एक चर्चा के दौरान वरिष्ठ पत्रकार ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस की आक्रामकता से डरी हुई है। उन्होंने यहां तक दावा किया कि दिल्ली कांग्रेस के आक्रामक रवैये के बाद अरविंद केजरीवाल ने इंडिया अलायंस के अन्य नेताओं के जरिए कांग्रेस आलाकमान को आप के खिलाफ नरम रुख अपनाने के लिए मनाने की कोशिश की थी। उनके दावे पर यकीन करें तो इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली इकाई के नेताओं को संदेश भेजा था कि वे आम आदमी पार्टी के खिलाफ आक्रामक रुख न अपनाएं। ये वाकया तब हुआ जब अजय माकन ने केजरीवाल को ‘देशद्रोही’ कहा।
यह भी पढ़ें- MP Sharab Bandi | मोहन सरकार का बड़ा फैसला, पूरे राज्य में बंद होगी शराब!
DELHI ELECTION का गजब का गणित
युवा कांग्रेस ने आप कार्यकर्ताओं द्वारा महिला सम्मान योजना और बुजुर्गों के लिए कथित स्वास्थ्य योजना के लिए घर-घर जाकर पंजीकरण करने को जनता के साथ धोखा करार देते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। संदीप दीक्षित भी लगातार आप और केजरीवाल पर हमला बोल रहे थे। चौरसिया ने दावा किया कि आलाकमान से संदेश मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं का आप पर हमलावर रुख नरम हो गया।
AAP को बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस से डर
इस चुनाव (DELHI ELECTION) में आम आदमी पार्टी को बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस से डर लग रहा है। एक अंग्रेजी अखबार ने आप के एक वरिष्ठ नेता का नाम लिए बिना कहा है कि पार्टी को इस बात की चिंता नहीं है कि कांग्रेस कुछ सीटें छीन लेगी। बल्कि इस बात की चिंता है कि इससे बीजेपी को मजबूत करने में मदद मिलेगी।