Delhi Election BJP Manifesto : भाजपा का संकल्प पत्र जारी, महिलाओं को हर माह 25 हज़ार रु देने का वादा 

Delhi Election BJP Manifesto : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने आज भाजपा के घोषणापत्र का पहला भाग रिलीज किया है। इस घोषणा पत्र में भाजपा ने दिल्ली पर विजय प्राप्त करने का रास्ता खोज लिया है। भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र में दिल्ली वालों के लिए खजाना खोल दिया है। भाजपा के संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए खास घोषणाएँ की गई हैं, जिनमें भाजपा ने महिलाओं को हर महीने 25 हज़ार रुपये देने का वादा किया है। इस दौरान जेपी नड्डा ने भाजपा के संकल्प पत्र को मादी की गारंटी कहा। 

आज जारी हुआ भाजपा का संकल्प पत्र | Delhi Election BJP Manifesto

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी कर दिया। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है। मोदी सरकार 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर लाई। हमने जो कहा था, वो हमने किया है। संकल्प से सिद्धि की ओर जाना है।

भाजपा का संकल्प पत्र : मोदी की 10 गारंटी 

बीजेपी के दिल्ली संकल्प में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रति माह 2500 रुपये हर महिला दिया जाएगा। पहली कैबिनेट में यह पारित करेंगे। मध्य प्रदेश की बीजेपी 1250 रुपये महिला सम्मान निधि दे रहे है। महिला सम्मान के तहत महाराष्ट्र में 1250 रुपये 2.4 करोड़ लोगों को दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में 1 हजार प्रतिमाह और हरियाणा में 2100 रुपये प्रतिमाह देने का तय किया है।

पीएम मातृत्व वंदन योजना के तहत 5 हजार रुपये पहली डिलीवरी और 6 हजार रुपये दूसरे बच्चे की डिलीवरी पर दी जा रही है।

महिला सशक्तीकरण के तहत केंद्र सरकार ने मातृत्व अवकाश को 12 हफ्ते से बढ़ाकर 26 हफ्ते किया है।

LPG सिलेंडर पर गरीब महिलाओं को 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। होली और दीवाली पर एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।

मातृ सुरक्षा वंदन योजना को और अधिक ताकत देने के लिए 6 पोषण किट्स दी जाएंगी। इसके साथ ही 21 हजार रुपये हर गर्भवती महिला को दिए जाएंगे।

अटल कैंटीन के तहत 5 रुपये में भोजन देंगे।

झुग्गी वालों के लिए अटल कैंटीन योजना शुरू करेंगे।
70 साल के ऊपर के बुजुर्ग को 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर देंगे।

दिव्यांग और विधवा पेंशन 3 हजार रुपये करेंगे।

आयुष्मान भारत को दिल्ली में लागू करेंगे।

आयुष्मान योजना से 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर मिलेगा।

आप-कांग्रेस ने जारी कर चुके हैं घोषणा पत्र | Delhi Assembly Election 2025

इससे पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं। कांग्रेस और आप के संकल्प पत्र में दिल्लीवासियों के लिए बिजली और पानी मुफ्त करने का वादा किया गया है। दोनों ही पार्टियों ने दिल्ली की आम समस्याओं को मुख्य बिंदु बनाया है। जिसमें बिजली, शिक्षा, एलपीजी गैस सिलिंडर और महिलाओं को आर्थिक सहायता शामिल है। 

Also Read : Emergency Movie Review : कंगना की ‘इमरजेंसी’ में इंदिरा गांधी की आलोचना, जानिए तथ्यों पर कितना सटीक बैठी फिल्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *