Site icon SHABD SANCHI

बोली दिल्ली सरकार! जनता से धोखाधड़ी कर रहे केजरीवाल!

फरवरी में होने वाली दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी वॉर मोड में है. केजरीवाल बैक टू बैक योजनाओं की अनाउंसमेंट कर रहे हैं. इतना ही नहीं केजरीवाल ने दिल्ली में वही स्ट्रैटजी अपनाई है जैसे लोकसभा में कांग्रेस ने किया था, जनता,से योजना के शुरू होने से पहले ही फॉर्म भरवाना। केजरीवाल भी अपनी चुनावी घोषणा जैसे महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का फॉर्म भरवा रह थे. दिल्ली के वोटर्स पार्टी के कार्यकर्त्ता ये कहकर फॉर्म भरवा रहे हैं कि रजिस्ट्रेशन करने पर महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपए मिलेंगे और संजवीनी योजना के तहत बुजुर्गों को मुफ्त इलाज और मजे की बात ये है कि जिन योजनाओं के फॉर्म आम आदमी पार्टी भरवा रही है ऐसी कोई भी स्कीम अस्तित्व में ही नहीं है.

अब बिना स्कीम के ही स्कीम के नाम पर रजिस्ट्रेशन करवाया जाए तो आप इसे क्या कहेंगे ? जाहिर है कहेंगे ये तो फ्रॉड है, धोखाधड़ी है, दिल्ली सरकार ने भी यही कहा है. दिल्ली सरकार की तरफ से दो विभागों ने एक आम सुचना जारी की है, एक विज्ञापन महिला एवं बाल विकास दिल्ली ने जारी किया है और दूसरा नोटिस स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग दिल्ली ने. दिल्ली के दोनों सरकारी विभागों ने जनता से अपील की है कि ऐसे बहकावे में ना आएं, राज्य में ऐसी कोई योजना शुरू ही नहीं की गई है.

महिला एवं बाल विकास विभाग ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि – मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया से विभाग को पता चला है कि एक राजनितिक दल दिल्ली में महिलाओं को महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपए हर महीने देने का दावा कर रहा है. अतः यह स्पष्ट किया जाता है कि दिल्ली सरकार की तरफ से ऐसी किसी योजना का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया. विभाग ने आगे कहा कि दिल्ली की जनता को यह सलाह दी जाती है कि वो ऐसे ही किसी गैर मौजूद योजना के वादों पर विश्वास न करे. जो राजनितिक दल लोगों से योजना के नाम पर फॉर्म भरवा रहा है, धोखाधड़ी कर रहा है. ऐसा ही नोटिस स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने भी जारी किया है. जिसमे कहा है कि किसी गैर मौजूद योजना का फॉर्म न भरें , अपनी डिटेल्स न दें और अगर ऐसा करके आपके साथ कोई धोखाधड़ी होती है तो उसके लिए विभाग जिम्मेदार नहीं है.

तो दिल्ली सरकार के ही दो विभाग ने आम आदमी पार्टी की दो घोषणाओं और उनके लिए किए जा रहे रजिस्ट्रेटशन को फर्जी बता दिया। जाहिर है आपके मन में ये सवाल होगा कि दिल्ली में तो आम आदमी पार्टी की ही सरकार है फिर सरकारी विभाग ने ही आप की घोषणाओं को फर्जी कैसे बता दिया ? दरअसल ये नौबत नहीं आती, अगर आम आदमी पार्टी अपनी योजनाओं को फ़िलहाल के लिए सिर्फ घोषणा तक सिमित रखती, मगर पार्टी ने लोगों ने फॉर्म ही भरवाना शुरू कर दिया, लोगों के मन में यह उम्मीद ही जगा दी कि सम्बंधित विभाग से लोगों को इस प्रकार का लाभ मिलेगा। अब जरा सोचिए, अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं बनी और ये योजना शुरू नहीं हो पाई तो जनता कहां जाएगी ? जाहिर है विभागों को दोष देगी क्योंकी उसने तो रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा है.

लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता इसे बीजेपी की साजिश बता रहे हैं. जब सरकारी विभागों ने केजरीवाल की दो बड़ी घोषणाओं को धोखाधड़ी बता दिया तो केजरीवाल तिलमिला गए. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बीजेपी बोखला गई है.

वही बीजेपी, कांग्रेस तो केजरीवाल की योजना को झूठी बता ही रहे हैं साथ ही आम आदमी पार्टी के काउंसलर रविंद्र सोलंकी ने भी कह दिया कि मेरे पास तो जनता को जवाब देने के लिए कुछ बचा ही नहीं

तो अब आम आदमी पार्टी की दो घोषणाओं से दिल्ली की जनता में कन्फ्यूजन हो गया है. वो अब भरोसा किसपर करें सरकारी विभाग पर या सरकारी घोषणाओं पर ? ये केजरीवाल के लिए दिल्ली चुनाव में बड़ी मुश्किलें पैदा कर सकता है क्योंकी उनकी छवि पर पहले ही शराब निति घोटाला के आरोपों के दाग लगे हैं। और अब धोखाधड़ी के भी आरोप लग गए. अब देखना होगा कि केजरीवाल कैसे डेमेज कंट्रोल करते हैं. वैसे गैर मौजूद योजनाओं के फॉर्म भरवाने का जो चलन आज देश में चल रहा है उसे आप किस नज़रिए से देखते हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं

Exit mobile version