Site icon SHABD SANCHI

Chaitanyananda Case : डर्टी बाबा के गंदे चैट, छात्राओं से चैतन्यानंद कहता था- ‘दुबई के शेख को सेक्स पार्टनर चाहिए…?’

Chaitanyananda Case : आश्रम में लड़कियों के साथ गंदा काम करने वाला दिल्ली का डर्टी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ रोज नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी बाबा जेल में बंद है। आरोपी बाबा ने पुलिस की पूछताछ में फोन का पासवर्ड बता दिया है, जिससे एक और गंदी और अश्लील वॉट्सएप चैट का खुलासा हुआ है। इस मोबाइल चैट ने पुलिस को भी चौंका दिया। चैट में सामने आया कि चैतन्यानंद छात्राओं को गंदे मैसेज भेजता था। साथ ही वह दुबई के शेख को लड़कियां सप्लाई करता था। जिसके लिए वह छात्राओं से कहता था कि सेक्स पार्टनर भेजो। उसके मोबाइल में एयरहोस्टेस के साथ तस्वीरें भी मिली हैं।

पुलिस ने डर्टी बाबा के एक और चैट का खुलासा

दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार चैतन्यानंद की मोबाइल चैट से झकझोर देने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस ने खुलासा किया है कि चैतन्यानंद ने वॉट्सएप पर छात्राओं को गंदे-गंदे मैसेज भेजे। जिसकी एक व्हट्सएप चैट पुलिस ने शेयर किया है।
मोबाइल से एक छात्रा को भेजा गया मैसेज

चैतन्यानंद सरस्वती – दुबई के किसी शेख को सेक्स पार्टनर चाहिए। क्या तुम्हारी कोई अच्छी दोस्त है?

पीड़िता – नहीं है।

चैतन्यानंद सरस्वती – ये कैसे हो सकता है?

पीड़िता – पता नहीं।

चैतन्यानंद सरस्वती – कोई क्लासमेट या जूनियर है?

पहले भी उसकी ऐसी गंदी चैट आई थी

पुलिस ने जानकारी दी कि बाबा चैतन्यांनद ने छात्राओं अश्लील और गंदे मैसेज भेजे। बाबा ने लड़कियों को ‘बेबी’, ‘आई लव यू’ और ‘आई एडोर यू’ जैसे मैसेज भेजे थे। वह लड़कियों के रूप और बालों, कपड़ों की भी तारीफ करता था।

मोबाइल में मिली एयरहोस्टेस की तस्वीरें

चैतन्यानंद के मोबाइल में कई एयरहोस्टेस के साथ उसकी तस्वीरें मिली हैं। कई लड़कियों की वॉट्सएप प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट भी मिला है। चैट में वह लड़कियों को फंसाने की कोशिश कर रहा था। उसे दो महिला साथियों को भी हिरासत में लिया गया है, ताकि आरोप सही साबित हो सकें।

पुलिस ने कहा- चैतन्यानंद को गलती का पछतावा नहीं

डीसीपी दक्षिण पश्चिम जिला अमित गोयल ने कहा कि चैतन्यानंद जांच में मदद नहीं कर रहा है। सवालों का सही जवाब नहीं दे रहा है और अपनी गलतियों का कोई पछतावा नहीं दिखा रहा है। उसने कहा कि पूछताछ में सख्ती करनी पड़ेगी और सबूत देखकर ही वह जवाब देगा। जांच में उसके और भी कई फर्जी काम का पता चला है। बीते शनिवार को पुलिस ने उसे आगरा के एक होटल में छिपे हुए पकड़ लिया था।

यह भी पढ़े : Earthquake in Philipines : फिलिपींस में भूकंप से मची तबाही! 60 लोगों की मौत, कई इमारतें ढही

Exit mobile version