Site icon SHABD SANCHI

दिल्ली कांग्रेस में कन्हैया को लेकर तनातनी

kanhaiya kumar

kanhaiya kumar

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के लिए दिल्ली की 7 सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे। चुनाव में अब कुछ दिनों का वक्त बचा है,लेकिन कांग्रेस में नेताओं का आपसी झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. कांग्रेस आलाकमान ने उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसे लेकर पार्टी की दिल्ली यूनिट में खींचतान बढ़ गई है. बीजेपी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को एक बार फिर मौका दिया है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की तरफ से कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) की उम्मीदवारी को लेकर उत्तर पूर्वी जिले के पूर्व विधायक और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया (Deepak Babariya) भी शामिल थे. लेकिन यह बैठक बेनतीजा निकली। सूत्रों की मानें तो बैठक के दौरान दिल्ली कांग्रेस के कुछ नेताओं और कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के बीच तीखी बहस हुई. बात इतनी बिगड़ गई कि एक नेता ने कन्हैया कुमार को अपशब्द तक कह डाले। हालांकि, बैठक में दिल्ली कांग्रेस के नेताओं और कन्हैया कुमार के बीच बहस वाली बात प्रभारी दीपक बाबरिया ने ख़ारिज किया।

लेकिन सूत्रों की मानें तो पहले AAP के साथ गठबंधन और अब कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) की उम्मीदवारी को लेकर, दिल्ली कांग्रेस में सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा है. दरसअल, नार्थ-ईस्ट-दिल्ली सीट से कांग्रेस आलाकमान ने जबसे कन्हैया कुमार को टिकट दिया है, तब से कांग्रेस के स्थानीय नेता उनकी उम्मीदवारी को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी करने से पीछे नहीं रह रहे. बगावत की स्थिति को संभालने के लिए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जिलाध्यक्षों और पूर्व विधायकों की बैठक बुलाई थी.

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शिला दीक्षित के पुत्र (Shila Dixit Son) संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) भी बैठक में पहुंचे थे. वह मंच पर न जाकर पूर्व विधायकों और पदाधिकारियों के बीच बैठ गए. अरविंदर सिंह लवली ने संदीप दीक्षित को मंच पर बैठने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। तब कन्हैया कुमार ने उनसे मंच पर आने के लिए कहा, जिस पर संदीप दीक्षित भड़क गए. सूत्रों के मुताबिक़ उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी से कांग्रेस को नार्थ-ईस्ट सीट के अलावा दिल्ली की अन्य सीटों पर भारी नुकसान होने वाला है.

Exit mobile version