दिल्ली कांग्रेस में बगावत, कांग्रेस कमेटी के प्रेसिडेंट का इस्तीफा

arvinder singh lovely-min

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रेसिडेंट अरविंद सिंह लवली (Delhi Congress Chief Arvinder Singh Lovely) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि पार्टी के जनरल सेक्रेटरी और दिल्ली के प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ चल रही टसल की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है. अरविंदर ने अपने इस्तीफे में बताया कि उन्हें काफी दवाब में काम करना पड़ रहा था. साथ ही उन्होंने अपने पत्र में इस्तीफा देने के कई कारण भी गिनाए हैं. दीपक बाबरिया पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

पत्र में क्या-क्या लिखा?

अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम एक पत्र लिखा। अपने पत्र में उन्होंने दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि बीते 7-8 महीनों के अंतराल में उन्होंने दिल्ली में पार्टी का कद बढ़ाने के लिए क्या-क्या अहम कदम उठाए हैं. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने दिल्ली में लगभग हर महीने एक बड़ी रैली का आयोजन किया है. साथ ही पार्टी छोड़ चुके या राजनीती से दूरी बना चुके पार्टी कार्यकर्ताओं को वापस पार्टी में लाए हैं. इस पत्र में लवली ने इस्तीफा देने की वजह भी बताई है.

इस्तीफे के क्या कारण बताए?

-दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) के सभी वरिष्ठ नेताओं के फैसलों को ऑल इण्डिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के जनरल सेक्रेटरी (दिल्ली इन चार्ज) दीपक बाबरिया) द्वारा नकार दिया जाता था.

-अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) ने बताया कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) का अध्यक्ष बनने के बाद भी AICC के जनरल सेक्रेटरी ने उन्हें DPCC में किसी भी वरिष्ठ नेता को अपॉइंट नहीं करने दिया। उदहारण देते हुए अरविंदर सिंह लवली ने बताया कि एक पूर्व नेता को मीडिया हेड बनाने की उनकी अर्जी को सिरे से खारिज कर दिया गया था. –

-साथ ही लवली ने आरोप लगाया कि AICC जनरल सेक्रेटरी ने DPCC को शहर में ब्लॉक प्रेसिडेंट भी नहीं अपॉइंट करने दिया।

-अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर भी असहमति जताई। उन्होंने बताया कि उनकी असहमति के बावजूद उन्होंने पार्टी के फैसले का सम्मान किया। अरविंद केजरीवाल से मिलने भी गए थे.

-दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को कम सीटें मिलने पर उन्होंने खुद अपनी दावेदारी वापस लेने की बात कही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *