Delhi CM Rekha Gupta :  राजेश खिमजी रेखा गुप्ता को थप्पड़ क्यों मारा? माँ बोली – मानसिक रूप से है बीमार 

Delhi CM Rekha Gupta : दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जनता की सुनवाई के दौरान गुजरात के रहने वाले 41 साल के राजेश खिमजी ने थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी जनसुनवाई में शिकायत करने के बहाने से सीएम के पास आया और फिर उसने शिकायत का पत्र दिया। इसके बाद उसने सीएम को थप्पड़ मार दिया।

CM Rekha Gupta को थप्पड़ किसने मारा?

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारने वाले आरोपी की पहचान 41 साल के राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया के रूप में हुई है, जो गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। राजेश भाई खिमजी खुद को जानवरों का प्रेमी कहता है। अभी वह पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ हो रही है।

जनसुनवाई में क्यों आया था राजेश भाई खिमजी

जानकारी के मुताबिक, आरोपी अपने किसी रिश्तेदार को जेल से छुड़वाने का आवेदन लेकर आया था, जिसका मामला अदालत में चल रहा है। इसी बीच उसने अचानक दस्तावेज देने के दौरान मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया। पुलिस ने गुजरात पुलिस से भी उसके बारे में जानकारी मांगी है।

माँ ने कहा- वह मानसिक रूप से है बीमार 

परिवार से पूछने पर आरोपी की मां ने कहा कि वह मानसिक रूप से बीमार है और सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों से जुड़े फैसले के बाद दिल्ली आया था। वह पहले भी दिल्ली आ चुका है और रिक्शा चलाने वाला परिवार से है।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- थप्पड़ नहीं मारा 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आरोपी ने मुख्यमंत्री का हाथ खींचा, जिससे धक्का-मुक्की हुई और उनका सिर टेबल से टकराया। उन्होंने यह भी कहा कि थप्पड़ या पत्थर फेंकने की खबरें गलत हैं। सचदेवा ने गुप्ता को “मज़बूत महिला” बताया और कहा कि वह जनता से सीधे बात करती रहेंगी। दूसरी तरफ, दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसे “राजनीति का खेल” कहा। उनका कहना है कि विपक्ष मुख्यमंत्री के जनता से सीधे संवाद को सहन नहीं कर रहा है।

चश्मदीद ने कहा – सच में मारा था थप्पड़ 

मौके पर मौजूद चश्मदीद अंजली ने कहा कि आरोपी ने सच में थप्पड़ मारा था, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया। डीसीपी भी वहां पहुंचे और जांच कर रहे हैं।

इस घटना पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने निंदा की। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पूछा कि “अगर मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों की सुरक्षा कैसी होगी?” वहीं, आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि लोकतंत्र में अलग बातें हो सकती हैं, लेकिन हिंसा ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़े : India China NSA Meeting : चीन ने मानी भारत की ये तीन मांगें, डोभाल और वांग की बैठक में हो गई बड़ी डील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *