Delhi Chief Minister List: जेल से जमानत पर बाहर आए सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) रविवार को दिल्ली में पार्टी ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि- ‘वह दो दिन बाद इस्तीफा देंगे।’ सीएम के इस बयान के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि अब उनकी कुर्सी कौन संभालेगा?
क्यों बोले अरविंद केजरीवाल?
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद सीएम केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि – ”मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा। आज से दो दिन के बाद मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल इमानदार है।’ अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा है कि मनीष सिसोदिया भी तब तक कोई पद नहीं लेंगे, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती।
कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम?
सीएम अरविंद केजरीवाल के इस बड़े ऐलान के बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा यह है कि अगर अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया, तो उनके पद पर कौन बैठेगा? इस सवाल के जवाब में चार नाम फिलहाल सामने आ रहे हैं, जिन पर ज्यादा अटकलें लगाई जा रही हैं। जिनके नाम सामने आ रहे हैं, उनमें दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी हैं।
आतिशी के अलावा दूसरे नंबर पर सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता का भी नाम है, तो वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय भी हैं। अब देखना यह होगा कि इन चार नामों में से किसका नाम सामने आता है।