Delhi Capitals won the Match : आईपीएल 2025 में 30 मार्च को खेले गए 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया। विशाखापत्तनम के मैदान पर SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे अक्षर पटेल की टीम ने 16 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। दिल्ली की जीत में टीम के उपकप्तान फाफ डु प्लेसिस का योगदान काफी अहम रहा। उन्होंने 27 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। इससे पहले गेंदबाजी में दिल्ली के लिए मिशेल स्टार्क ने 5 विकेट चटकाए।
SRH की ओर से अनिकेत वर्मा ने शानदार पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पावरप्ले के अंदर ही चार विकेट गंवा दिए। इसके बाद अनिकेत ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। क्लासेन के आउट होते ही सनराइजर्स की बल्लेबाजी फिर लड़खड़ा गई। एक छोर से विकेट गिरते रहे तो अनिकेत दूसरे छोर से लगातार बड़े शॉट खेल रहे थे। अगर उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का साथ मिलता तो वह शतक बना सकते थे। हालांकि, मैकगर्क ने कुलदीप की गेंद पर शानदार कैच लपककर अनिकेत की पारी का अंत कर दिया।
अनिकेत ने 74 रनों की शानदार पारी खेली।Delhi Capitals won the Match
इस मैच में अनिकेत ने 41 गेंदों पर 74 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। अनिकेत के अलावा क्लासेन ने 32 रन और ट्रैविस हेड ने 22 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके आठ बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। इस मैच में दिल्ली के लिए गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली के लिए तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव को तीन और मोहित शर्मा को एक विकेट मिला।
गेम चेंजर साबित हुए डु प्लेसिस। Delhi Capitals won the Match
रन चेज के दौरान फाफ डु प्लेसिस और जैक फ्रेजर मैकगर्क ने दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की। डु प्लेसिस ने इस दौरान अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन अर्धशतक लगाने के तुरंत बाद ही वह डेब्यूटेंट जीशान अंसारी की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद मैकगर्क को अंसारी ने पवेलियन भेजा। इसके बाद इस गेंदबाज ने दिल्ली के लिए अपना पहला मैच खेल रहे केएल राहुल को बोल्ड कर दिया। हालांकि जीशान की शानदार गेंदबाजी के बावजूद SRH को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।
डु प्लेसिस ने अर्धशतकीय पारी खेली। Delhi Capitals won the Match
दिल्ली कैपिटल्स के लिए डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए, जबकि मैकगर्क ने 38 रनों की पारी खेली। इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे केएल राहुल पांच गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने मोर्चा संभाला और कुछ बड़े शॉट लगाए। अभिषेक ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दिल्ली को जीत दिलाई। पोरेल पांच गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि स्टब्स 14 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद रहे। एसआरएच के लिए जीशान अंसारी ने तीनों विकेट लिए।
Read Also : DC vs SRH : Sunrisers Hyderabad के बल्लेबाज़ Aniket Verma ने ठोका अर्धशतक, आखिर कौन है ये 23 साल का खिलाड़ी?