Delhi Brahmaputra Apartment Fire : इस समय की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से आ रही है। मंगलवार दोपहर राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 31 के पास एक बिल्डिंग में आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। पांच फायर इंजन तुरंत मौके पर भेजे गए। दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी।
आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया गया।
DFS के एक अधिकारी ने बताया कि दो मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर रखे घरेलू सामान में आग लग गई। घटना की सूचना दोपहर 1:51 बजे मिली। उन्होंने बताया कि आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया गया। DFS अधिकारी ने कहा, “हमने पांच फायर इंजन मौके पर भेजे। दोपहर 2:15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।”
मोहन गार्डन इलाके में आग लग गई। Delhi Brahmaputra Apartment Fire
बता दें कि पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में आग लग गई थी। दिवाली की रात एक चार मंजिला रिहायशी बिल्डिंग में आग लग गई थी। हालांकि, तुरंत कार्रवाई की वजह से घटना के बाद सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी। PCR को रात 9:49 बजे मोहन गार्डन के एक घर में आग लगने की कॉल मिली।
सात लोगों को जलने से बचाया गया। Delhi Brahmaputra Apartment Fire
डेप्युटी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा, “तीन परिवारों के कुल सात लोगों को बिल्डिंग से बचाया गया। उनमें से चार को लोकल पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से रस्सियों का इस्तेमाल करके फायरफाइटर्स के आने से पहले बचा लिया।” उन्होंने कहा कि बाकी तीन लोगों को फायर डिपार्टमेंट के लोगों ने घर से बाहर निकाला। DCP ने कहा कि बचाए गए लोगों में हरविंदर सिंह (34), उनकी पत्नी प्रिया (27), वीरेंद्र सिंह (32), उनकी पत्नी प्रेमवदा, राखी कुमारी (40), उनके बच्चे वैष्णवी सिन्हा (15) और कृष्णा सिन्हा (10) शामिल हैं। सभी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

