नईदिल्ली। दिल्ली में आंतकी डॉक्टर उमर द्वारा किए गए विस्फोट मामले में एनआईए ने एक और आंतकी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया शोएब पर आरोप है कि दिल्ली में ब्लास्ट करने वाले डॉक्टर उमर नबी को सामान लाने और ले जाने में उसने मदद की थी। शोएब ने नूंह में उमर को अपनी साली अफसाना के घर में कमरा किराए पर दिलाया था। 10 नवंबर को दिल्ली ब्लास्ट से पहले 10 दिन उमर इसी घर में रहा था। विस्फोट वाले दिन, वह नूंह से ही दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। दिल्ली ब्लास्ट केस में यह 7वीं गिरफ्तारी है। एनआईए के हाथ लगा शोएब अल-फलाह यूनिवर्सिटी में वार्ड बॉय है। वह फरीदाबाद के धौज गांव का रहने वाला है।
आदिल और शहीना को यूनिवर्सिटी लाएगी एनआईए
दिल्ली ब्लास्ट केस की परत-दर-परत निकालने में लगी एनआईए डॉ. आदिल अहमद और डॉ. शाहीन सईद को अल-फलाह यूनिवर्सिटी लाएगी। आतंकी मॉड्यूल में शामिल डॉ. मुजम्मिल शकील की निशानदेही एनआईए यह कदम उठा रही है। जांच में ऐसा पता चला है कि डॉ. आदिल और डॉ. उमर नबी के बीच कई साल से दोस्ती थी। आदिल कई बार उमर से मिलने के लिए यूनिवर्सिटी आया था। वह यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में उमर के फ्लैट में ही रुकता था। यहां उसकी मुलाकात मुजम्मिल शकील और शाहीन सईद से हुई।
आदिल ने खोला राज
दरअसल इस आंतकी घटना की साजिश में शामिल रहा आदिल अहमद को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यूपी पुलिस के साथ मिलकर 26 अक्टूबर को सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आदिल से पुलिस ने जब गहन पूछताछ किया तो उसने कई राज खोले थें। पुलिस ने उसके कश्मीर वाले घर से एके-47 राइफल बरामद किया था। पूछताद के बाद पुलिस फरीदाबाद में विस्फोटक सामग्री भी जब्त किया था। खबर तो यह भी आ रही है कि आंतकियों का यह गिरोह देश में कई धमाका करने का प्लान बना रहे थें, लेकिन पुलिस की ताबड़तोड कार्रवाई शुरू होते ही डॉक्टर उमर घबरा गया और पकड़े जाने के डर से वह जल्द बाजी में कार के अंदर विस्फोट रखकर दिल्ली के लाल किले के पास उसमें विस्फोट कर दिया, हांलाकि एनआईए, जम्मू-कश्मीर पुलिस समेत कार्रवाई में लगी अन्य सुरक्षा एजेंसिया लगातार कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक्शन ले रही है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

