Delhi Assembly Session | CAG Report | LG VK Saxena | Speaker Vijendra Gupta | CM Rekha Gupta| दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन खूब हंगामा हुआ, इसे आप ड्रामेबाजी भी कह सकते हैं, जहां सदन की कार्रवाई से ज्यादा बेमतलब के मुद्दों के नाम पर बखेड़ा खड़ा किया गया. जब विधानसभा में LG वीके सक्सेना भाषण दे रहे थे तब आम आदमी पार्टी के विधायक, अंबेडकर के नाम की नारेबाजी करने लगे. इतने शोर शराबे के बीच LG भाषण पढ़ ही नहीं पा रहे थे.
पहले तो स्पीकर विजेंदर गुप्ता ने नेता विपक्ष आतिशी से अपने विधायकों को शांत रखने की सलाह दी, लेकिन शोर मचाने वालों में खुद आतिशी ही शामिल थी। इसके बाद स्पीकर ने आतिशी सहित आम आदमी पार्टी के 12 विधायकों को पूरे दिन के लिए ससपेंड कर दिया और विधानसभा से बाहर भेजवा दिया।