DELHI ASSEMBLY ELECTIONS: चुनाव तारीखों के एलान के बाद बढ़ी सियासी गर्मी!

मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (DELHI ASSEMBLY ELECTIONS) की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा

DELHI ASSEMBLY ELECTIONS: दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीति में और गरमाहट पैदा हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव (DELHI ASSEMBLY ELECTIONS) की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किये जायेंगे। चुनाव अधिसूचना 10 जनवरी को जारी होगी।

कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा

आपको बता दें कि 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है और उससे पहले नए सदन के गठन के लिए चुनाव होने हैं। 2020 में दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग हुई थी और नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए गए थे। गौरतलब है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 70 में से 67 सीटें हासिल कर बंपर जीत दर्ज की थी। 2020 के विधानसभा चुनाव (DELHI ASSEMBLY ELECTIONS) में पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीती थी। बीजेपी को 2015 में सिर्फ 3 और 2020 में सिर्फ 8 सीटों से संतोष करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- JUSTIN TRUDEAU: प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, आलोचकों पर साधा निशाना!  

DELHI ASSEMBLY ELECTIONS पर रस्साकसी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “5 बीजेपी के लिए बहुत लकी है। 25 मई को भी हमने पांचों सीटें जीती थीं और अब जब 5 फरवरी आ गई है तो हम इसे बहुत शुभ मानते हैं। दिल्ली की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही थी।” कि जल्द से जल्द चुनाव की तारीख आ जाए। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि 5 फरवरी की तारीख तय हो गई है। इस दिन झूठ और लूट की वह पार्टी चली जाएगी जो आज लोगों के लिए आफत बन गई है।”

क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव (DELHI ASSEMBLY ELECTIONS) की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किये जायेंगे। चुनाव अधिसूचना 10 जनवरी को जारी होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “भारत चुनावों का स्वर्ण मानक है। यह हमारी साझी विरासत है। आयोग में किसी भी तरह की अनियमितता की कोई गुंजाइश नहीं है, प्रक्रियाएं बहुत विस्तृत हैं। अगर कोई व्यक्ति गलती करेगा तो हम सजा देने को भी तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *