Site icon SHABD SANCHI

जानें कब होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

delhi vidhansabha chunav 2025

delhi vidhansabha chunav 2025

Delhi Vidhansabha Chunav 2025 Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द ही होने वाला है. मतदान 12 से 14 फरवरी के बीच होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं परिणाम 17 फरवरी तक घोषित किए जा सकते हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यकाल के समापन से पहले यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिससे नई विधानसभा का गठन संभव होगा।

Delhi Vidhansabha Chunav 2025 Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान जल्द ही हो सकता है. अगले सप्ताह में ही विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो जाएगी। इस संबंध में चुनाव आयोग सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सकता है. निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक़ 12 से 14 फरवरी के बीच मतदान कराए जा सकते हैं. तो वहीं 17 फरवरी तक चुनाव परिणाम की घोषणा भी की जा सकती है.

मुख्य चुनाव आयुक्त 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं. उनका पौने तीन साल का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को पूरा हो जाएगा। उससे पहले ही नई विधानसभा का गठन होना जरुरी है. यानी की 23 फरवरी से पहले ही निर्वाचन आयोग उपराज्यपाल को नव निर्वाचित विधायकों की सूची सौंप देंगे। विधानसभा में नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण 23 फरवरी ता उससे पहले हो जाएगा।

कब जारी होगी वोटर लिस्ट?

निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार 6 जनवरी तक वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश निर्देश दिया था कि छह जनवरी तक मतदान सूची का प्रकाशन कर दिया जाए. सीईओ दफ्तर सूत्रों का कहना है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम हो चुका है.

वोटर लिस्ट पर गरमाई सियासत

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी में राजनीति गरमाई हुई थी. आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ही एक-दूसरे पर मतदाताओं के नाम कटवाने के आरोप लगा रहे हैं. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बीते माह एक प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया था कि निर्वाचन क्षेत्र में भी 5 हजार नामों को हटाने और 7500 नामों को जोड़ने की अर्जियां दी गई हैं. इसमें कई हाई-प्रोफ़ाइल नाम भी हैं. उनका कहना है कि इससे उनके निर्वाचन क्षेत्र में 12 फीसदी वोट बदल जाएंगे। इस पर भाजपा ने भी पलटवार किया। बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के पीछे आम आदमी पार्टी की साजिश है.

Exit mobile version