Site icon SHABD SANCHI

Delhi Airport Terminal 1 : अधूरा उद्घाटन, ढह गया एयरपोर्ट’, विपक्ष – ‘PM मोदी भ्रष्ट…’

Delhi Airport Terminal 1 : आज शुक्रवार की सुबह 5:30 बजे दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (Delhi Airport Terminal 1 Roof Collapse) पर दर्दनाक हादसा हो गया। लगातार भारी बारिश के कारण आईजी एयरपोर्ट की छत (लोहे के पिलर से बना शेड) मौजूद कई कारों के ऊपर गिर गई। हादसे के दौरान कार में लोग मौजूद थे। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। अब इस हादसे को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। विपक्ष ने आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 का फोरकोर्ट बारिश से ढहने के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

बारिश से गिरी एयरपोर्ट की छत (Delhi Airport Terminal 1)

शुक्रवार की सुबह भारी बारिश के चलते दिल्ली आईजी एयरपोर्ट की छत गिरने से हुए हादसे में तीन की मौत हो गई है। इस हादसे में अभी भी कई लोग घायल है, इनका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने आईजी हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 का दौरा किया। उड्डयन मंत्री ने X पर पोस्ट कर कहा, “टी1 दिल्ली हवाईअड्डे (Delhi IG Airport) पर छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहा हूं। प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता साइट पर काम कर रहे हैं।”

अधूरे टर्मिनल का कर दिया उद्घाटन

दिल्ली आईजी एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 (Delhi Airport Terminal 1) की छत गिरने पर विपक्ष ने मोदी सरकार की जमकर आलोचना की। विपक्ष ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी ने जल्दबाज़ी में मार्च माह में ही अधूरे टर्मिनल का उद्घाटन कर दिया था। जिसका परिणाम है कि बारिश में दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर बनी छत ढह गई। यह एयरपोर्ट ज्यादा यात्रियों को समायोजित करने के लिए विस्तारित किया गया था, जो अब लोगों के लिए मुसीबत बन गया।

Also Read : NEW RULE: बिना अनुमति फोन रिकॉर्डिंग करने पर होगी जेल, जानिए क्या है नया नियम?

मोदी सरकार कर रही भ्रष्टाचार – विपक्ष (Delhi Airport Terminal 1)

एयरपोर्ट की रूफ गिरने के किए कांग्रेस ने मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर 10 सालों से विभिन्न परियोजनाओं में भ्रष्टाचार और आपराधिक लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में घटिया बुनियादी ढांचे के ताश के पत्तों की तरह ढहने के लिए भ्रष्टाचार और आपराधिक लापरवाही जिम्मेदार है। दिल्ली हवाईअड्डे की त्रासदी का खामियाजा एक भ्रष्ट, अयोग्य और स्वार्थी सरकार को भुगता।”

उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने दी सफाई

कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि हादसे को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने विपक्ष को साफ किया कि एयरपोर्ट की टर्मिनल 1 (Delhi Airport Terminal 1) की पुरानी इमारत की छत गिरी है। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट की जिस इमारत का उद्घाटन किया था वो सुरक्षित है। बारिश में गिरने वाली इमारत साल 2009 में बनी थी।

10 मार्च को हुआ था अधूरा उद्घाटन (Delhi Airport Terminal 1)

दरअसल, पीएम मोदी ने 10 मार्च को दिल्ली के इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था। इसी तारीख को पीएम मोदी ने देशभर में 15 एयरपोर्ट परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया था। इन सभी एयरपोर्ट की कीमती 9,800 करोड़ है। उस समय एयरपोर्ट निर्माणाधीन था। वहीं अब जून के अंत में हुई बारिश में एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 की छत ढह गई है।

पूरा होने से पहले ही टूट गया एयरपोर्ट – उमर अब्दुल्लाह

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) नेता उमर अब्दुल्ला ने भी X पर पीएम मोदी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जिस दिल्ली आईजी एयरपोर्ट के विस्तारित टर्मिनल 1 का उद्घाटन किया था, वह अधूरा था। उमर अब्दुल्ला ने X पर पोस्ट कर कहा, “इस साल की शुरुआत में मॉडल कोड लागू होने से पहले अधूरा टर्मिनल ‘उद्घाटन’ किया गया था, जो पूरा होने से पहले ही टूटना शुरू हो गया, क्या आश्चर्य है!!”

Also Read : कांग्रेस ने Sam Pitroda को फिर से बनाया IOC अध्यक्ष

Exit mobile version