Site icon SHABD SANCHI

Defence Sector का ये शेयर है लंबी रेस का घोड़ा, बाजार के जानकारों ने कहा उठा लो!

Upward market chart illustration representing defence sector stock outlook

Defence Sector Stock: डिफेंस सेक्टर के इस शेयर की इन दिनों बाज़ार में खूब चर्चा हैं. SBI सिक्योरिटीज के फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च एनालिसिस और मार्केट एक्सपर्ट सनी अग्रवाल ने डिफेंस सेक्टर के Bharat Dynamics Ltd को लंबी अवधि के लिए खरीदने की सलाह दी है.

सनी अग्रवाल ने कहा कोई इंवेस्टर्स 5 या 10 साल कि लंबी अवधि के लिए शेयर खोज रहे हो तो यह स्टॉक उनकी पसंद हो सकता है.

गौरतलब है कि, कंपनी के पास ₹23000 करोड़ का मजबूत ऑर्डर बुक है और 2026 के लिए यह उनका पसंदीदा स्टॉक है. Bharat Dynamics के स्टॉक शुक्रवार को ₹1482 के लेवल पर बंद हुए. इस डिफेंस कंपनी का मार्केट कैप 54.20 हज़ार करोड़ रुपए है. बाजार विशेषज्ञ ने शेयर में कुछ खास बातें नोट कीं, चलिए बताते हैं.

शेयर पर बुलिश व्यू

SBI सिक्योरिटीज़ के सनी अग्रवाल ने भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और 1800 रुपए के टारगेट प्राइस बताए हैं, जो मौजूदा शेयर प्राइस से लगभग 22% अपसाइड पोटेंशियल दिखाता है. बाजार के विशेषज्ञ बताते हैं कि पिछले 2 सालों में 23-2024 में कंपनी को जो ऑर्डर मिले थे उसे सप्लाई चेन की समस्याओं की वजह से कंपनी अपने ऑर्डर्स को समय पर पूरा नहीं कर पा रही थी, इसीलिए पिछले दो वर्षों में कंपनी की कमाई में कुछ खास ग्रोथ नहीं हो पाई, लेकिन शेयर के वैल्यूएशन में सुधार देखा गया.

अगले 2 वर्षों में कंपनी तेज़ी से ग्रोथ करेगी और कंपनी के मुनाफे में दो गुना ज्यादा ग्रोथ देखने की उम्मीद की जा सकती है क्योंकि कंपनी की ऑर्डर बुक से जुड़ी सारी समस्याएं लगभग हल हो चुकी हैं. कंपनी ने FY25 में 550 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ किया था. अनुमान है कि कंपनी FY27 में 950 करोड़ से 1300 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज करेगी. उन्होंने आगे कहा कंपनी के पास 23000 करोड़ रुपए का मज़बूत ऑर्डर बुक है.

शेयर का परफॉर्मेंस

गौरतलब है कि, इसके शेयर प्राइस शुक्रवार को 1482 रुपए के लेवल पर बंद हुए. पिछले हफ्ते से अब तक कंपनी के शेयर 12% से अधिक की ग्रोथ दिखा चुके हैं. इस वर्ष 2025 में कंपनी के शेयर ने 30% की शानदार तेज़ी दिखाई है. कंपनी ने FY25 में 550 करोड़ रुपए की सेल की थी जो सितंबर FY27 में 38% की बढ़त के बाद 950 करोड़ रुपए हो सकती है.

शेयरों में निवेश से पहले करें ये जरूरी काम

अगर आप इन शेयरों में निवेश करना चाहते हैं या ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ख़ुद इन स्टॉक्स से जुड़ी खबरें जुटानी चाहिए उसके बाद फंडामेंटल और टेक्निकल चार्ट देखने चाहिए. अगर आपको यह देखना नहीं आता है तो फिर आपको किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार की मदद लेनी चाहिए फिर निवेश करना चाहिए.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version