सेना बजट 2025/ Union Defense Budget 2025: यूनियन बजट 2025 में देश की तीनों सेनाओं को भारी डिफेंस बजट अलॉट किया गया है. डिफेंस बजट 2024 Vs डिफेंस बजट 2025 (Defense Budget 2024 Vs Defense Budget 2025) की बात करें तो सेना बजट 2024 6.2 लाख करोड़ रुपए था और सेना बजट 2025, 6 लाख 81 हजार 210 करोड़ का प्रावधान किया गया है. यानी सेना बजट 2024 की तुलना में 2025 का सेना बजट 61 हजार करोड़ ज्यादा है.
साथ ही वित्त वर्ष 2025-26 में 4 लाख 91 हजार 732 करोड़ रुपये के व्यय का अनुमान लगाया गया है. इस साल के बजट में सबसे बड़ा आवंटन रक्षा क्षेत्र में किया गया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि
वित्त वर्ष 2025-26 में डिफेंस मिनिस्ट्री (Defense Ministry Budget 2025) को 6 लाख 81 हजार करोड़ से अधिक का आवंटन किया गया है. ये पिछले बजट से 9.5 प्रतिशत अधिक है. पूरे बजट का 13.44 प्रतिशत डिफेंस बजट है. 1 लाख 80 हजार करोड़ का अलॉटमेंट हमारी सेनाओं की क्षमता बढ़ाने के लिए किया गया है. डिफेंस बजट में एडवांसमेंट का 75 प्रतिशत हिस्सा स्वदेशी प्रोक्योरमेंट पर खर्च किया जाएगा.
सेनाओं के अलावा बॉर्डर पर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 6 हजार 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है. समुद्री सीमा की रक्षा के लिए भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) को 7 हजार 651.80 करोड़ आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (DRDO) को 23 हजार 855 करोड़ आवंटित किए गए हैं.
इसके अलावा भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए 8 हजार 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.