Deepika Padukone Upcoming Projects: भारतीय सिनेमा की सबसे चमकदार और प्रभावशाली अभिनेत्री में से एक दीपिका पादुकोण ने बीते एक दशक में अपने अभिनय और विविध भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। दीपिका पादुकोण (deepika padukone come back) ने ऐतिहासिक फिल्में ,आधुनिक फिल्में यहां तक की एक्शन से भरपूर जासूसी भरी फिल्मों में भी अपने काम का लोहा मनवाया है। दीपिका के सबसे बेहतरीन फिल्मों की बात हो तो पद्मावत, चेन्नई एक्सप्रेस ,यह जवानी है दीवानी का नाम लिया जाता है। हालांकि हाल ही में दीपिका ने पठान और कल्कि जैसी मूवीज़ से भी सफलता की नई ऊंचाइयां छू ली है और जल्द ही दीपिका अब फिर से नई प्रोजेक्ट्स में दिखाई देने वाली है।

दुनिया जब से दीपिका मां (Deepika ranveer daughter Dua) बनी है तब से उन्होंने किसी भी फिल्म के साथ वापसी नहीं की है। हालांकि बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ उनका काम जल्दी शुरू होने वाला है। ऐसे में दर्शक दीपिका को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं। दीपिका आने वाले समय में न केवल बड़े बजट और भव्य फिल्मों में काम करने वाली है बल्कि उनके किरदार में भी विविधताएं दिखाई देगी। दीपिका न केवल बॉलीवुड बल्कि बड़े बैनर की फ्रेंचाइजी के तले सिनेमा जगत का नए अध्याय लिखने वाली है।
पठान 2 के साथ एटली के प्रोजेक्ट में दिखेंगी दीपिका
बता दे जल्द ही दीपिका पादुकोण एटली और अल्लू अर्जुन (allu arjun) के साथ एक नये प्रोजेक्ट में दिखाई देंगी। यह फिल्म पैन इंडिया स्तर पर बनाई जा रही है। इस मूवी का बजट 600 से 800 करोड़ बताया जा रहा है जिसमें दीपिका का किरदार काफी अहम होने वाला है। दीपिका के साथ-साथ इस मूवी में जहान्वी कपूर और मृणाल ठाकुर भी होगी। मतलब यह मूवी साउथ और बॉलीवुड के बीच पुल का काम करेगी। इसके बाद दीपिका पठान 2 ( pathan 2 release date) के लिए भी तैयारी कर चुकी है। स्पाई यूनिवर्स का अगला अध्याय पठान 2 के रूप में जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देगा जिसमें दीपिका फिर से रुबीना का किरदार निभाएंगी यह फिल्म भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज की जाएगी।
और पढ़ें: Panchayat season 5 : जल्द ही पता चलेगा कि फुलेरा गांव की राजनीति में क्या होने वाला है
पीकू के बाद अमिताभ की बॉस बनेंगी दीपिका
बात करें शाहरुख खान के साथ दीपिका की वापसी की तो पठान 2 के साथ दीपिका जल्द ही शाहरुख खान की किंग मूवी(deepika with shahrukh khan) में भी दिखाई देने वाली है। किंग मूवी की खासियत यह है कि इस मूवी में शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान (suhana khan) दोनों एक साथ नजर आएंगे। हालांकि इस मूवी को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। दीपिका का इस मूवी में क्या रोल होगा यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। परंतु इतना तय है कि एक्शन ड्रामा से भरपूर यह फिल्म दीपिका का रहस्यमई किरदार जरूर सामने लाएगा।
इसके पश्चात दीपिका पादुकोण हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न के हिंदी रीमिक्स में भी दिखाई देंगी जिसमें वह महिला सीईओ का रोल निभाएंगी और अमिताभ बच्चन उनके इंटर्न (deepika and amitabh bachchan’s new project )बनेंगे। पीकू के बाद अमिताभ बच्चन और दीपिका की यह हल्की नोक झोक वाली फिल्म हास्य और भावनात्मक पलों से भरी होगी।