Deepika Padukone reached Diljit Dosanjh concert: बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह ने इसी साल सितंबर में अपनी बेटी दुआ का स्वागत किया है. मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण काफी दिनों तक कहीं नजर नहीं आईं थीं, इसी बीच एक्ट्रेस पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के बेंगलुरु कॉन्सर्ट में धूम मचाती नजर आईं. बेटी के जन्म के बाद दीपिका ने अपने फिगर को लाजवाब तरीके से मेंटेन किया है. दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंची दीपिका ने खूब मस्ती की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की हैं. इस दौरान देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस फुल मस्त मूड में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: Aishwarya और Abhishek अपने तलाक की खबरों के बीच एक साथ आए नजर, देखें तस्वीर…
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंची दीपिका पादुकोण:
बेंगलुरु में आयोजित पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे और इस शाम को और खास बनाने के लिए नई-नई मां बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी वहां पहुंचीं. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिलजीत के कॉन्सर्ट की तस्वीर और वीडियो शेयर किया है. सामने आए वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दीपिका कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस दीपिका ‘लवर्स’ लिखा हुआ व्हाइट स्वेटशर्ट पहनकर स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं. इसे उन्होंने ब्लू जींस के साथ पेयर किया है. साथ ही उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं. दीपिका पादुकोण फैन पेज से इस कॉन्सर्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं, जिसे दीपिका ने स्टोरी पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस दिलजीत के साथ ‘लवर्स’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस कॉन्सर्ट में दिलजीत ने दीपिका के प्रोडक्ट 82 ईस्ट का प्रमोशन भी किया.
इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी दिलजीत के साथ तस्वीरें शेयर की हैं और उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इतने प्यार के लिए शुक्रिया’.
इस फिल्म में नजर आईं दीपिका पादुकोण :
दीपिका पादुकोण के काम की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था. दीपिका को रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा सिंघम अगेन में लेडी सिंघम के तौर पर सिल्वर स्क्रीन पर देखा गया था. हालांकि अब फैंस दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म के अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.