Site icon SHABD SANCHI

Bafta Awards 2024: बाफ्टा अवार्ड्स में प्रेसेंटेटर बनेंगी दीपिका, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Bafta Awards 2024: बाफ्टा अवार्ड्स 2024 सेरेमनी इस साल 18 फरवरी 2024 यानी रविवार को होने वाली है। दरअसल, यह सेरेमनी लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित की जाएगी। खास बात यह है कि इस साल के अवाॅर्ड सेरेमनी में प्रेजेंटेटर के रूप में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नजर आएंगी। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के जरिए स्टोरी पोस्ट करते हुए दी है. बता दें कि इस अवार्ड सेरेमनी में वह डेविड बेकहम और दुआ लीपा के साथ अवॉर्ड प्रेजेंट करते हुए नज़र आएँगी।

हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी साझा नहीं की गई है कि दीपिका पादुकोण किस कैटेगरी के लिए अवाॅर्ड प्रेजेंट करने वाली हैं. दीपिका पादुकोण के साथ सेरेमनी में एडजोआ एंडोह, ह्यूग ग्रांट, एमिली इन पेरिस फेम लिली कोलिन्स, एम्मा कोरिन, गिलियन एंडरसन, हिमेश पटेल और इदरीस एल्बा जैसे स्टार्स नज़र आएंगे।

Deepika Padukone in Bafta Awards 2024: दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फार्मर विनर्स एम्मा मैके और जैक ओ’कोनेल ‘द राइजिंग स्टार’ अवॉर्ड प्रेजेंट करने वाले हैं. वहीं, अवार्ड सेरेमनी के दौरान हन्ना वाडिंगहैम एक स्पेशल कवर साॅन्ग परफाॅर्म करने वाली हैं. वहीं, सोफी एलिस बेक्सटर “मर्डर ऑन द डांस फ्लोर” गाना गाने वाली हैं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

नॉमिनेशन में ओपेनहाइमर को 13 नॉमिनेशन मिले

बाफ्टा अवार्ड सेरेमनी में एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन में ओपेनहाइमर को टोटल 13 नॉमिनेशन मिले हैं. वहीं, पुअर थिंग्स को 11 नॉमिनेशन मिले हैं, किलर ऑफ द फ्लावर मून और द जोन ऑफ इंट्रेस्ट को 9 नॉमिनेशनऔर बार्बी को कुल 5 नॉमिनेशन मिले हैं. जहां सबसे ज्यादा नॉमिनेशन ओपनहाइमर को मिले हैं तो वहीं, सबसे कम नॉमिनेशन फिल्म मिशन इम्पॉसिबल को मिले हैं, जो कि 2 हैं।

दीपिका पादुकोण के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

Deepika Padukone Upcoming Films: दीपिका पादुकोण की हाल ही में फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन के साथ देखा गया था, जो कि 25 जनवरी 2024 को रिलीज़ हुई थी. इसके बाद वह अपनी अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 AD में नजर आएंगी। फिल्म में दीपिका के साथ प्रभास, कमल हसन और अमिताभ बच्चन नज़र आएंगे। इसके बाद वह फिल्म सिंघम अगेन में भी देखा जाएगा, जिसमें वह अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार के साथ नज़र आएँगी।

Exit mobile version