Deepika Padukone Hollywood Walk of Fame: बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित और ग्लोबल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। अभिनय की प्रतिभा, अंतरराष्ट्रीय प्रभाव और सामाजिक सरोकारों की बदौलत अब वह हॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित जगह हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर भी अपनी चमक बिखरने जा रही है। जी हां दीपिका पादुकोण को मोशन पिक्चर्स कैटेगरी क्लास ऑफ 2026 के अंतर्गत सम्मानित किया गया है और यह सम्मान पाकर दीपिका पादुकोण भारत की पहली ऐसी अभिनेत्री (deepika padukone first indian actress) बन गई है जिसे इस सम्मान से नवाजा गया है।

क्या है हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम (kya hai hollywood walk of fame)
हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम लॉस एंजेलिस की प्रसिद्ध सड़कों पर बनी एक ऐसी ऐतिहासिक श्रृंखला है जहां विश्व भर के फिल्म, संगीत, टेलीविजन ,थिएटर और रेडियो के दुनिया के जाने-माने हस्तियों को सितारों के रूप में सम्मानित किया जाता है। इस श्रृंखला में सितारों पर कलाकारों के नाम को उकेरा जाता है। यह दुनिया भर से आने वाले प्रशंसकों के लिए एक ऐसा स्थल है जहां कला की कद्र की जाती है। हर साल इस अवार्ड के लिए 100 नॉमिनेशन में से 20-20 कलाकारों को चुना जाता है और इस साल भारत की दीपिका पादुकोण ने इस किताब को हासिल किया है।
क्यों है यह सम्मान सबसे खास
यह सम्मान बेहद ही खास माना जाता है क्योंकि वैश्विक प्रभाव पर आधारित यह सम्मान न केवल वैश्विक प्रसिद्धि दिलाता है हालांकि इस अवार्ड के लिए चुने जाने के बाद स्टार की स्थापना और रखरखाव के लिए चयनित उम्मीदवार को करीबन $85000 के शुल्क का भुगतान (deepika padukone have to pay $85000 for this award) करना होता है। परंतु 230 से 300 नाम के बीच में एक विशेष नाम का चयन होना और ग्लोबल रीच मिलना उसके सामने $85000 कोई बड़ी रकम नहीं है।
और पढ़ें: देश की सबसे महंगी फिल्म बनेगी रामायण का टीजर जारी
दीपिका की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियाँ
बात करें दीपिका पादुकोण के अंतरराष्ट्रीय करियर के बारे में तो उन्होंने 2017 में एक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज से हॉलीवुड में कदम रखा और उन्होंने विन डीजल के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर(deepika padukone international career) पर जगह बनाई। इसके बाद टाइम मैगजीन ने उन्हें 100 मोस्ट इनफ्लुएंशल पीपल और इंटरनेशनल वुमन इंपैक्ट रिपोर्ट में भी शामिल किया जो कि वैश्विक पहचान स्थापित करते हैं। इसके बाद दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म महोत्सव,मेट गाला जैसे मंचो पर भी भारत का प्रतिनिधित्व किया और उन्हें ग्लोबल आइकन का दर्जा भी मिला और अब हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम का खिताब
हालांकि अब देखना यह होगा की 3 जुलाई 2025 को हॉलीवुड चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा की गई इस घोषणा के बाद अब दीपिका पादुकोण कब तक अपने सितारे का अनावरण करती हैं। हालांकि उन्हें अनावरण समारोह 2 साल के भीतर पूरा करना होगा अन्यथा उनका नामांकन रद्द हो जाएगा।