Deepika Out from Kalki Sequel: बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण का नाम उन चंद कलाकारों में लिया जाता है जिन्होंने ना केवल हिंदी सिनेमा बल्कि हॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ी है। दीपिका के करियर में पद्मावत, जवान, पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को शामिल किया जाता है। उन्होंने हर बार अपने प्रसेंस से साबित किया है कि वह बड़े पर्दे पर सफलता की गारंटी हैं। परंतु पिछले कुछ समय से उनका करियर सवालों के घेरे में आ गया है। जी हां, मां बनने के बाद से ही दीपिका पादुकोण निजी प्राथमिकताओं को तवज्जो देते हुए फिल्मों की तरफ कमिटमेंट की कमी दिखा रही हैं जिसकी वजह से उनके हाथों से बार-बार बड़े प्रोजेक्ट फिसलते हुए नजर आ रहे हैं।

कल्कि और स्पिरिट मूवी से दीपिका हुई बाहर
बात करें हाल ही में हुई घटना की तो दीपिका पादुकोण के हाथ से कल्कि मूवी फिसल गई है। जी हां, कल्कि का दूसरा पार्ट जल्द ही सामने आने वाला है जिसके लिए शूटिंग इत्यादि की तैयारी अलग शुरू की जाने वाली है। ऐसे में कुछ समय पहले तक फिल्म की सीक्वल के लिए दीपिका पादुकोण का नाम ही सुझाया जा रहा था। परंतु अब डायरेक्टर ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही एक मसालेदार कमेंट जारी किया है जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि ‘क्योंकि यह बहुत बड़ी यात्रा है और इसमें कमिटमेंट सबसे जरूरी है इसलिए हम दीपिका पादुकोण के साथ आगे की पार्टनरशिप को कंटीन्यू नहीं कर पाएंगे’
और पढ़ें: 26 साल बाद सोनू निगम ने गाया बिजुरिया और बना दिया वायरल इंस्टा ट्रेड
बता दे इससे पहले भी दीपिका पादुकोण के हाथ से संदीप वांगा रेड्डी की स्पिरिट फिल्म फिसल चुकी है। जी हां, स्पिरिट फिल्म काफी बड़े बजट से तैयार की जाने वाली है जिसको लेकर दर्शकों में काफी उत्साह भी है। इस फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। शुरुआत में फिल्म में दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया गया था परंतु बाद में दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की जिसे संदीप रेड्डी वांगा ने स्वीकार नहीं किया और दीपिका पादुकोण को स्पिरिट मूवी से बाहर कर दिया गया। हालांकि इस मुद्दे के बाद से यह बॉलीवुड में 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर मांग तेज हो गई थी।
अल्लू अर्जुन के साथ दीपिका जल्द ही दिखाई देंगी बड़े पर्दे पर
इन घटनाओं से साफ पता चलता है कि दीपिका के हाथ से एक के बाद एक बड़े बजट की फिल्म निकलती जा रही है। वहीं काफी लंबे समय से वे स्क्रीन पर दिखाई भी नहीं दी है ऐसे में दर्शक अब उनके स्क्रीन प्रेजेंस पर कैसे रिएक्ट करेंगे यह भी सवालों के घेरे में है। हालांकि सूत्रों की मानें तो दीपिका पादुकोण अब भी बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ी हुई हैं जैसे कि एटली और अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म, शाहरुख खान के साथ किंग फिल्म में लीड रोल, ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 का लीड रोल इसके अलावा अमिताभ बच्चन के साथ इंटर्न मूवी का हिंदी रिमेक।