Deep State Meaning In Hindi | डीप स्टेट, ये नाम ये टर्म इस समय सोशल मीडिया में बवाल काटे हुए है. यूजर्स किसी की भी फोटो उठाकर सीधा डीप स्टेट कैप्शन डाले दे रहे हैं, कमला हैरिस , बराक ओबामा, राहुल गांधी इन सब नेताओं को डीप स्टेट से जोड़ा जा रहा है.
ये कहा जा रहा है कि बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस का शेख हसीना से सत्ता छीनना , हिन्दुओं पर हमला करना, भारत से लेकर कनाडा में चरमपंथी खालिस्तानियों का बवाल काटना, किसान आंदोलन, CAA का प्रदर्शन, ट्रम्प पर हुआ जानलेवा, हिंडनबर्ग रिपोर्ट का आना, फिर विपक्ष द्वारा उस रिपोर्ट के आधार पर सरकार को घेरना, राहुल गांधी का यूएस जाकर भारत विरोधी सांसदों से मिलना, मिजोरम के सीएम का अमेरिका जाकर भारत के दो राज्यों के टुकड़े कर नया ईसाई देश बनाने की बातें कहना सब डीप स्टेट से जुड़े लोगों की करतूत है, कोई घटना – दुर्घटना नहीं है, संयोग नहीं है, सिर्फ ऑफ़ सिर्फ सोची समझी साजिश का एक हिस्सा है.
सबसे पहले तो जानते हैं कि आखिर ये डीप स्टेट है क्या बला और ये करता क्या है या फिर क्या करना चाहता है. डीप स्टेट का टर्म साल 1990 में तुर्की से आया, इसे तुर्किश में डेरिन डेवलेट कहते हैं. डीप स्टेट की थ्योरी कहती है कि इसमें शामिल लोग सरकार में रहकर, या विपक्ष में रहकर सरकारी नीतियों से अलग रहते हुए, सीक्रेटली अपने एजेंडे , अपने मिशन पर काम करते हैं, ये एजेंडा किसी भी तरह का हो सकता है, जैसे बनी बनाई सरकार गिरा देना, किसी बड़े पोलिटिकल लीडर को मरवा देना, युद्ध करवा देना, मतलब सत्ता हासिल करने के लिए कुछ भी करना , भले ही आतंकियों, नक्सलियों, अलगाववादियों, से मदद लेना पड़ जाए. डीप स्टेट में शामिल लोग कोई बाहर से नहीं आते हैं, ये पोलिटिकल लीडर भी हो सकते हैं, ब्यूरोक्रेट्स भी, सीक्रेट सर्विस एजेंट या फिर सैन्य अधिकारी भी, नोबल प्राइज़ विनर और कोई समाजसेवी, जर्नलिस्ट या फिर उद्योगपति भी हो सकता है.