Site icon SHABD SANCHI

MP Cabinet Approval: प्रदेश में बनेंगी दो नई जेल

mp cabinet meeting

mp cabinet meeting

Decisions taken in the MP cabinet meeting: नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी. कहा अलग-अलग विभागों की कार्य आवंटन व्यवस्था में बदलाव को मंजूरी दी गई है. तकनीकी का अधिकतम उपयोग कर पारदर्शी सरकार चलाने के लिए यह बदलाव किया गया है. सरकार ने तय किया है कि ई-कैबिनेट व्यवस्था लागू होगी। इसके अंतर्गत पेपरलेस व्यवस्था होगी।

Decisions taken in the MP cabinet meeting: प्रदेश की डॉ. मोहन कैबिनेट ने निर्णय किया है कि अब लोकतंत्र सेनानियों (मीसाबंदी) का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अंतिम संस्कार के लिए सरकार की तरफ से 10 हजार रुपए परिजनों को दिए जाएंगे। मोहन कैबिनेट ने ई-कैबिनेट को मंजूरी देते हुए वित्त विभाग में पीएमयू के गठन को स्वीकृति प्रदान की है. नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी. कहा अलग-अलग विभागों की कार्य आवंटन व्यवस्था में बदलाव को मंजूरी दी गई है. तकनीकी का अधिकतम उपयोग कर पारदर्शी सरकार चलाने के लिए यह बदलाव किया गया है.

सरकार ने तय किया है कि ई-कैबिनेट (E-Cabinet) व्यवस्था लागू होगी। इसके अंतर्गत पेपरलेस व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ग्रीन स्टेट की ओर बढ़ रहा है, कागज का कम से कम उपयोग किया जाएगा। ई-कैबिनेट के लिए ई गवर्नमेंट, ई गवर्नेंस लागू की जाएगी। इकोनॉमिक पॉलिसी, वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली ( FMIS) के लिए काम करने वाले सिस्टम को मिलाने की व्यवस्था को मंजूरी दी गई है. प्रदेश के लिए अच्छा बजट देने के लिए दोनों को मिलाया है.

दो नई जेलों को मंजूरी

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि कैबिनेट में जेल व्यवस्था में सुधार के लिए सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गतिविधियों का उल्लेख सीएम डॉ. मोहन ने किया और कहा कि यहां अन्य एक्टिविटीज को चालू करना है. प्रदेश की जेलों में तकनीकी शिक्षा देने का काम भी किया जाएगा। कुछ नई जेल बनाने का फैसला हुआ है. मैहर, बुरहानपुर में नई जेल बनाई जाएगी। बैठक में तय किया गया है कि जो गरीब कैदी हैं जिनके द्वारा शुल्क की राशि जमा नहीं होने से उनकी रिहाई नहीं हो पाती है, ऐसे कैदियों की शुल्क राशि सरकार भरेगी।

कैबिनेट में अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा

Exit mobile version