Site icon SHABD SANCHI

दिसंबर में आएंगे जबर्दस्त झमाझम IPO! जानें कहाँ लगाएं पैसा?

दिसंबर में आने वाले बड़े IPO और निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

December IPO 2025: दिसंबर में आएंगे दमदार IPO, जानें कहाँ करें निवेश

Upcoming IPOs: साल 2025 समाप्त होने वाला है. जी हां साल का आखिरी महीना दिसंबर आने वाला है. ऐसे में अंत में भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ की हलचल तेज होने की उम्मीद है. इस महीने Delhi NCR की 3 कंपनियां, जूपिटर ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, पार्क मेडी वर्ल्ड लिमिटेड और इनोवेटिव्यू इंडिया लिमिटेड, अपने IPO के साथ बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार हैं. ये तीनों कंपनियां आईपीओ से कुल मिलाकर 6,200 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाने की उम्मीद कर रही हैं.

Juniper Green Energy Limited

गुरुग्राम या गुड़गांव की एक प्रमुख रिन्यूवल एनर्जी प्रोड्यूसर है जुनिपर ग्रीन एनर्जी लिमिटेड. यह कंपनी 3,000 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है. कंपनी ने 27 जून, 2025 को अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था और 28 अगस्त, 2025 को सेबी (SEBI) से मंजूरी प्राप्त की. जुनिपर ग्रीन एनर्जी भारत की शीर्ष 10 नवीकरणीय स्वतंत्र बिजली उत्पादकों (Renewable IPP) में से एक है.

इसकी 31 दिसंबर, 2024 तक कुल क्षमता 7,898.45 मेगावाट (10,069.58 MWp) थी। कंपनी के पोर्टफोलियो में सोलर और विंड प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ विंड-सोलर हाइब्रिड (WSH), फ्लेक्सिबल और डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (FDRE) और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) जैसी जटिल परियोजनाएं भी शामिल हैं.

Park Medi World Limited

पार्क मेडी वर्ल्ड लिमिटेड एक हेल्थकेयर चेन है. यह 1,260 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी में है, जिसमें 960 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 300 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. गौरतलब है कि, कंपनी ने 28 मार्च, 2025 को अपना DRHP दाखिल किया था और 14 अगस्त, 2025 को सेबी से मंजूरी मिली. पार्क मेडी वर्ल्ड उत्तरी भारत की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट हॉस्पीटल चेन है, जिसके पास 13 एनएबीएच-मान्यता प्राप्त मल्टी-सुपर-स्पेशियलिटी अस्पतालों में 3,000 बेड की क्षमता है. यह हरियाणा में सबसे बड़ी निजी अस्पताल श्रृंखला भी है.

Innovatiview Limited

इनोवेटिव्यू इंडिया लिमिटेड एक टेक्नोलॉजी-लेड सिक्योरिटी और सर्विलेंस प्रोवाइडर है. यह कंपनी पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी ने 13 फरवरी, 2025 को अपना DRHP दाखिल किया था और लगभग 27 अगस्त, 2025 को सेबी से मंजूरी प्राप्त की. इनोवेटिव्यू परीक्षा एकीकृत सुरक्षा (Examination Integrated Security) के क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा खिलाड़ी है. इसका वित्तीय वर्ष 2024 के राजस्व के संदर्भ में 73.7% बाजार हिस्सेदारी है.

217 आईपीओ आ चुके हैं

अब सबसे अहम बात आपको बता देते हैं, इस साल अब तक 217 कंपनियों ने अपने IPO लॉन्च किए हैं, जिनमें से 93 मेन बोर्ड में थे. इन आईपीओ से 1,54,133 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं. अगले महीने के लिए और भी आईपीओ कतार में हैं. पिछले साल यानी 2024 में 91 कंपनियों ने 1,59,784 रुपये जुटाए थे. पिछले साल यह भी एक रिकार्ड बना था.

कहाँ लगाएं पैसा

आपको बता दें की ये तीनों ही IPO अच्छे हैं लेकिन जब भी आप पैसा शेयर बाजार के किसी भी माध्यम में लगाएं सबसे पहले उस पे तगड़ी रिसर्च कर लें या किसी वित्तीय सलाहकार की मदद ले लें.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version