December 2025 New OTT Release : OTT पर देखना न भूलें यह नई रिलीज हुई मूवीज, हॉरर-थ्रिलर का डोज एक साथ

December 2025 New OTT Release Horror Thriller Movies Streaming List

December 2025 New OTT Release: OTT प्लेटफॉर्म आज हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा बन गया है। आए दिन OTT प्लेटफॉर्म पर इतना मटेरियल रिलीज होता है कि हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर क्या देखें और क्या ना? और, इसी के चलते हम लेकर आए हैं आपके लिए ऐसा शॉर्टकट गाइड जो ज₹आपको हाल ही में OTT का बेस्ट रिलीज बताएगा।

December 2025 New OTT Release
December 2025 New OTT Release

इन 4 OTT रिलीज को भूलकर भी मिस न करना

दोस्तों इस हफ्ते OTT वपर काफी कुछ नया रिलीज हुआ है। इसी कड़ी में हम आपको ऐसी 4 फिल्मों के बाद में बताने वाले हैं जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही ज्यादा सफल रही है और इन्हें इस हफ्ते जरूर देखना चाहिए।

  • Stephen: Stephen इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि यह फिल्म एक हिंदी प्रोजेक्ट है। इसके बावजूद इसकी कहानी से प्रभावित होकर नेटफ्लिक्स ने ऐसे खरीदा और रिलीज किया।
    यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जो शुरू में बेहद आम सी फिल्म लगती है लेकिन जैसे-जैसे फिल्म में कहानी की बातें करना शुरू होती है वैसे-वैसे यह दर्शकों को से बांध लेती है। सीरियल किलर्स पर बनी फिल्में देखने वाले लोगों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

और पढ़ें: The Girlfriend OTT Release: रश्मिका ने क्यों कहा गर्लफ्रैंड मूवी को एनिमल और पुष्पा से बेहतर

  • द गर्लफ्रेंड: द गर्लफ्रेंड फिल्म ने तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े हुए हैं और अब यह हिंदी ऑडियंस को अपनी गिरफ्त में करने को तैयार है। रश्मिका मंदाना स्टारर यह फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर हिंदी में रिलीज की गई है। आधुनिक युग के रिलेशनशिप में आने वाले उतार-चढ़ाव और मैनिपुलेशन को समझने के लिए इस फिल्म को जरुर देखना चाहिए।
    जहां आज टॉक्सिक लव एकदम नॉर्मल बना दिया गया है ,वहां पर ऐसी फिल्में रिलेशनशिप का एक दूसरा पक्ष भी दिखाती हैं,जिसे देख जाना बेहद जरूरी है।
  • Dies Irae: Dies Irae इस लिस्ट में सबसे हटके फिल्म है। मलयालम सिनेमा में Dies Irae हॉरर थ्रिलर फिल्मों में एक नया अध्याय जोड़ती है। मलयालम सिनेमा हॉरर को लेकर काफी प्रयोग करता रहता है और उनके प्रयोग जनता द्वारा खूब सराहे भी जाते हैं। उसी कड़ी में इस फिल्म का नाम भी जुड़ता नजर आ रहा है। विष्णु मोहन द्वारा निर्देशित और प्रणाम मोहनलाल दादा अवनीत यह फिल्म सच में आपको सोचने पर मजबूर कर देगी साथ में डराने में भी कामयाब होगी। जियो हॉटस्टार (jio hottar) पर इस फिल्म को रिलीज किया गया है और इसे देखना बिल्कुल ना भूले।
  • Superman: सुपरमैन एक बार फिर से दशकों के सामने आ चुका है, लेकिन इस बार सुपरमैन सबसे अलग और सबसे जुदा है। डीसी मूवीज ने सुपरमैन का फिर से रिबूट करने का निर्णय लिया तो वह इस फिल्म के लिए जेम्स गन को लाए। जेम्स गन ने पिछली बनी सारी मूवीस को पीछे छोड़कर,सुपरमैन के फर्स्ट एडिशन पर काम करना शुरू किया।इस फ़िल्म में सुपरमैन को उस अंदाज में दिखाया गया है , जिस अंदाज में उसकी सबसे पहले कल्पना की गई थी। सुपरमैन फिल्म जिओ हॉटस्टार (jio hotstar) पर 11 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है, इसे भी अपनी वॉच लिस्ट में रखें।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *