Site icon SHABD SANCHI

L&T के चेयरमैन S.N Subrahmanyan के बयान पर छिड़ी देश विदेश में बहस!

S.N Subrahmanyan : इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति ने जब सप्ताह में 70 घंटे काम करने का सुझाव दिया तो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस पर बहस शुरू हो गई। अब एक और बड़ी कंपनी के चेयरमैन ने इस बारे में बड़ा बयान दिया है, जो सुर्खियों में है। जी हां, एलएंडटी के चेयरमैन ने अपने कर्मचारियों से बात करते हुए सप्ताह में 90 घंटे काम करने का सुझाव दिया है। इतना ही नहीं, एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन ने यहां तक कह दिया कि ‘घर में रहकर आप कब तक अपनी पत्नी को घूरते रहेंगे?’

मैं भी आपसे रविवार को काम करवाऊंगा: S.N Subrahmanyan

लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन ने अपने कर्मचारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करते हुए यह सुझाव दिया। उन्होंने सप्ताह में 90 घंटे काम करने की वकालत करते हुए कहा कि मैं खुद रविवार को भी ऑफिस आता हूं और संभव हुआ तो वह कर्मचारियों से रविवार को भी काम करवाएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सुब्रमण्यन का यह बयान ऐसे समय आया है, जब उनकी कंपनी में छह दिन के कार्य सप्ताह की नीति पर चर्चा हो रही थी।

क्या बोले L&T Chairman S.N Subrahmanyan?

रेडिट पर प्रसारित एक वीडियो में एलएंडटी चेयरमैन ने कर्मचारियों को न सिर्फ सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह दी, बल्कि यहां तक कह दिया कि ‘घर में रहकर कब तक अपनी पत्नी को घूरते रहोगे, घर में कम और ऑफिस में ज्यादा समय बिताओ।’ कर्मचारियों से बात करते हुए सुब्रमण्यम ने आगे कहा कि मुझे अफसोस है कि मैं आपसे रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं, अगर मैं आपसे काम करवा पाऊं तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं खुद रविवार को काम करता हूं।

चीनी कार्य संस्कृति का उदाहरण दिया।

90 घंटे कार्य सप्ताह का सुझाव देते हुए एलएंडटी चेयरमैन ने एक चीनी व्यक्ति से हुई बातचीत का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने दावा किया था कि चीन अमेरिका से आगे निकल सकता है, क्योंकि चीनी कर्मचारी सप्ताह में 90 घंटे काम करते हैं, जबकि अमेरिका में 50 घंटे का कार्य सप्ताह होता है। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने अपने कर्मचारियों से जवाब मांगा कि अगर दुनिया में शीर्ष पर रहना है तो आपको सप्ताह में 90 घंटे काम करना होगा, आगे बढ़ो दोस्तों।

Read Also : P Jayachandran passes away: विश्व प्रख्यात मलयालम गायक P Jayachandran का 80 वर्ष की आयु में निधन!

Exit mobile version