Mukhtar Ansari Death: यूपी के माफिया मुख़्तार अंसारी मिट्टी में दफ़्न हो चुका है. लेकिन उसे दफनाते समय उसके भाई अफजल अंसारी और गाजीपुर डीएम के बीच तीखी बहस हो हो गई. ये बहस कब्रिस्तान के अंदर ज्यादा लोगों को ले जाने की मांग को लेकर हुई. इस पर डीएम ने उन्हें कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी.
यूपी के माफिया मुख़्तार अंसारी को गाजीपुर में उसके पैतृक गांव में दफ़्न कर दिया गया है. लेकिन इस दौरान उसके बड़े भाई अफजाल अंसारी की प्रशासन और अधिकारियों से तीखी बहस हो गई. इस दौरान अफजाल बेहद गुस्से में नजर आए. दरअसल मुख़्तार को दफनाने की प्रक्रिया के दौरान गाजीपुर की डीएम आर्यका अखोरी ने अफजाल अंसारी को केवल परिवार के सदस्यों को ही कब्रिस्तान के अंदर जाने को कहा.
इस बात से अफजाल अंसारी बेहद गुस्सा हुए. उन्होंने कहा कि अगर दूसरे लोग भी मिट्टी देने में शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता। इस पर डीएम आर्यका अखोरी ने कहा कि मैं डीएम हूं. इसके लिए इजाजत नहीं ली गई है. इस बात पर अफजाल अंसारी ने कहा कि आप चाहे कुछ भी हों, धार्मिक प्रयोजन के लिए या किसी को मिट्टी देने के लिए अनुमति की जरूरत नहीं होती है. इस पर डीएम ने कहा कि जरूरत होती है क्योंकि यहां धारा 144 लगी हुई है. आप सिर्फ परिवार के लोगों को अंदर ले जाइए।
इसके बाद अफजाल अंसारी ने जवाब देते हुए कहा कि जो भी मिट्टी देना चाहता है वह दे सकता है, उसे कोई नहीं रोक सकता। इस पर डीएम ने कहा कि ठीक है सभी की वीडियोग्राफ़ी हो रही है, हम आप सभी के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई है. वहीं इस घटना को लेकर गाजीपुर एसएसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि मुख़्तार के परिजन मिट्टी डाल रहे थे, बीच में गलियों से लोग आ गए थे, उनकी पहचान की जा रही है. बता दें कि 28 मार्च को मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद शुक्रवार 29 मार्च को उसके शव को गाजीपुर लाया गया, जहां उसे कालीबाग स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया.