रीवा-प्रयागराज हाईवे पर स्कॉर्पियो हादसे में मृतकों की संख्या 5 पहुंची, अस्पताल में घायल अखिलेश ने तोड़ा दम

Death toll in Scorpio accident on Rewa-Prayagraj highway reaches 5

Death toll in Scorpio accident on Rewa-Prayagraj highway reaches 5: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को हुए भयावह सड़क हादसे में मृतकों की संख्या चार से बढ़कर पांच हो गई है। संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में उपचाररत प्रयागराज निवासी एक घायल व्यक्ति ने आज रात दम तोड़ दिया। हादसे में घायल एक मां-बेटी का इलाज अभी भी जारी है, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 6 बजे तेंदुआ कोठार के तेंदुआ मोड़ पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (नंबर CG07CS7987) ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार सहित सात लोगों को कुचल दिया। वाहन अनियंत्रित होकर खेत में घुस गया और बिजली के खंभे से टकरा गया। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल थे। मृतकों में रामनरेश साकेत (35 वर्ष), निवासी ग्राम तेंदुआ कोठार, रुचि साकेत (12 वर्ष), पुत्री रामनरेश साकेत, निवासी ग्राम तेंदुआ कोठार, रचना साकेत (13 वर्ष), निवासी ग्राम तेंदुआ कोठार और कमलेश सिंह (35 वर्ष), निवासी ग्राम हर्रो शामिल हैं।

रात अस्पताल में उपचार के दौरान प्रयागराज जिले के ग्राम हर्रा निवासी अखिलेश आदिवासी की मौत हो गई। संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि, “अखिलेश को हादसे में गंभीर चोटें आई थीं। चिकित्सकों ने उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन रात्रि में उनकी सांसें थम गईं।

घायलों की स्थिति

हादसे में घायल सुलेखा साकेत पिता मुन्नीलाल साकेत और उनकी पुत्री सौम्या साकेत का इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि दोनों की चोटें अपेक्षाकृत कम गंभीर हैं, और उनकी हालत स्थिर है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जल्द छुट्टी मिल सकती है।

घटनास्थल पर हंगामा और जाम

हादसे के बाद तीन शव काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने रीवा-प्रयागराज हाईवे पर जाम लगा दिया। गढ़ और मनगवां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। जाम खुलवाने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कलेक्टर प्रतिभा पाल, कमिश्नर बीएस जामोद और एसपी शैलेंद्र सिंह ने घायलों का हाल जाना। जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो छत्तीसगढ़ से प्रयागराज की ओर जा रही थी। वाहन में सवार लोग फरार हो गए हैं। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा, “फरार चालक को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *