Site icon SHABD SANCHI

MP: पूर्व नेता प्रतिपक्ष को जान से मारने की धमकी, डीजीपी से जांच की मांग

dr govind singh

dr govind singh

Dr. Govind Singh Threatened Over Phone: वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शैलेंद्र चौहान नामक युवक ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि मोबाइल नंबर 7238996759 से कॉल करने वाले व्यक्ति ने धमकी दी, “तू जल्दी मरेगा और तेरा घर भी तोड़ दिया जाएगा।”

Dr. Govind Singh Threatened Over Phone: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को उनके मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने इसकी शिकायत डीजीपी और भिंड एसपी को पत्र लिखकर दर्ज की है। डॉ. गोविंद सिंह ने डीजीपी से मामले की गहन जांच की मांग की है।

शिकायत में उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के शैलेंद्र चौहान नामक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 7238996759 से फोन कर धमकी दी। धमकाने वाले ने कहा, “तू जल्दी मरने वाला है, तेरा घर भी तोड़ दिया जाएगा।” डॉ. सिंह ने पुलिस से इस मामले की त्वरित जांच करने का आग्रह किया है।

जमीनी नेता हैं गोविंद सिंह

कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने अपनी राजनीतिक यात्रा जमीन से शुरू की। उन्होंने 1980 के दशक में लहार नगर पालिका में पार्षद का चुनाव लड़ा और जीता। बाद में वे नगर पालिका अध्यक्ष भी बने। 1990 में जनता दल के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतकर वे पहली बार विधायक बने। 1992 में रामजन्मभूमि मामले के बाद सुंदर लाल पटवा की भाजपा सरकार बर्खास्त होने के दौरान डॉ. गोविंद सिंह कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के संपर्क में आए और कांग्रेस में शामिल हो गए।

1993 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता और दिग्विजय सिंह के मंत्रिमंडल में स्थान प्राप्त किया। 2018 में कमलनाथ सरकार में भी उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया। हालांकि, 2023 के विधानसभा चुनाव में वे अपनी सीट नहीं बचा पाए।

Exit mobile version