Site icon SHABD SANCHI

एमपी में धर्मातरण पर फांसी की सजा, सीएम मोहन ने किया बड़ा ऐलान

एमपी। मध्प्रदेश के मुख्यमत्री मोहन यादव ने महिला दिवस पर बड़ा ऐलान किए है। उन्होने अपने एक्स पोस्ट पर जानकारी दिए है कि मध्यप्रदेश में जबरन धर्म बदलवाने वालों को फांसी की सजा का प्रावधान किया जाएगा। इसके लिए सरकार धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम में बदलाव करेगी।

एमपी होगा पहला राज्य

मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य होगा जहां धर्मातरण पर फांसी की सजा का कानून बनाया जा रहा है। बता दें कि इसके पूर्व मध्यप्रदेश में बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी की सजा कानून लागू किया गया था और अब जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वालों को भी फंसी की सजा देने का कानून सरकार बनाने जा रही है।

मोहन यादव ने किया ऐसा पोस्ट

महिला दिवस के अवसर पर सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि बेटियों की रक्षा और स्वाभिमान के लिए समर्पित मध्यप्रदेश सरकार… बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी की सजा के प्रावधान के बाद बेटियों का धर्मातरण कराने वाले दोषियों के लिए मध्यप्रदेश में फांसी की सजा का प्रावधान किया जाएगा।

धर्मातरण के मामले आ रहे सामने

मध्य प्रदेश में जबरन धर्मातरण के कई बार मामले सामने आ चुके हैं। इसमें ऐसे भी केस देखे गए, जहां कुछ युवकों द्वारा दूसरा नाम बताकर युवतियों से नजदीकी बढ़ाई और फिर उनके साथ दुष्कर्म कर धर्मातरण का दबाव बनाया। ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए एमपी सरकार अब कड़े कदम उठाने जा रही है। दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान करके धर्मातरण के खिलाफ सरकार का यह बड़ा कदम माना जा रहा है।

Exit mobile version