Site icon SHABD SANCHI

बुर्का न पहनने पर सजाए मौत, पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की हत्या, टैंक में शव दवा कर किया फर्श

शामली। उत्तर-प्रदेश के शामली में एक दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां आरोपी ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को महज इस लिए मौत की नींद सुला दिया, क्योकि वे बुर्का नही पहनती थी और इसे आरोपी फारुख अपनी सामाजिक बेइज्जती मानते हुए पत्नी और बेटियों को सजाए मौत दे दिया। मृतकों की पहचान फारुख अपनी पत्नी ताहिरा और 16 साल की बेटी आफरीन और 14 साल की सहरीन के रूप में की गई हैं। पुलिस आरोपी फारूख की निशान देही पर मां और दोनों बेटियों के शव को टैंक से बाहर निकलवाया है। यह मामला कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत का है।

महिला और बच्चो के न दिखने पर घर वालो को हुआ शक

बताया जा रहा है कि आरोपी फारूख होटल में रोटी बनाने का काम करता है। वह अपने पिता और भाईयों से अलग घर लेकर पत्नी और 5 बच्चों के साथ रह रहा था। वारदात के तकरीबन 10 दिन बाद मामल तब सामने आया जब फारूख के घर वालों को संदेह हुआ कि उसकी पत्नी और बेटियो को पता नही चल पा रहा है। उन्होने पुलिस को इसकी सूचना दिए, हांलाकि घरवालों ने उससे पहले पूछताछ किए तो वह बताया कि शामली में वह किराए का कमरा लेकर पत्नी और बच्चो को रख दिया है, लेकिन घरवालों को उसकी बातों पर यकीन नही हुआ।

इस तरह से घटना को दिया अंजाम

महिला और दो बेटियों के लापता होने को लेकर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया है। आरोपी फारुख ने बताया- उसने पत्नी ताहिरा और बड़ी बेटी आफरीन की गोली मारकर हत्या की, जबकि दूसरी बेटी सहरीन की गला घोंटकर जान ले ली। इसके बाद तीनों शवों को घर के आंगन में शौचालय के लिए पहले से बनाए गए गड्ढे में दबा दिया।

पत्नी और बेटियों को पसंद नही था बुर्का

आरोप है कि फारुख अपनी पत्नी ताहिरा और बेटियों को इस्लामिक रीति-रिवाज के मुताबिक पर्दे में रहने के लिए कहता था, लेकिन ताहिरा को यह बात मंजूर नहीं थी। दोनों के बीच इस बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता था। इसे फारुख अपनी सामाजिक बेइज्जती मानता था।

इस तरह से घटना को दिया अंजाम

फारूख ने पत्नी और दोनों बेटियों को मारने का प्लान बनाया। उसने पुलिस को बताया कि कैराना से अवैध तमंचा और कारतूस खरीदे। घर के आंगन में सेप्टिक टैंक खुदवाया। उस वक्त पत्नी ताहिरा मायके में थी। उसे घर बुला लिया। 8 दिसंबर की रात में चाय के बहाने उसे जगाया और गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर आफरीन और सहरीन की नींद खुल गई। मैंने आफरीन को भी गोली मार दी। जबकि सहरीन का गला घोंट दिया। हत्या करने के बाद तीनों को सेप्टिक टैंक में दफना दिया था। पुलिस का कहना है कि दो बच्चियों और एक महिला के लापता होने की सूचना मिली थी। जांच के दौरान महिला के पति फारुख से सख्ती से पूछताछ की गई। जिसमें उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने तीनों शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version