Site icon SHABD SANCHI

CRICKETER की मौत बनी मिस्ट्री, खेलते समय मैदान पर गिरा फिर दोबारा नहीं उठा!

मैच के दौरान शाम करीब 4 बजे उनकी (JUNAID ZAFAR KHAN) तबीयत बिगड़ी और वे बेहोश होकर मैदान पर गिर पड़े,,,,,,,

पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर जुनैद जफर खान (JUNAID ZAFAR KHAN) की ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट मैच के दौरान मौत हो गई। एडिलेड में हुई इस घटना में ऑस्ट्रेलियाई क्लब क्रिकेटर जुनैद की उम्र 40 साल थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत भीषण गर्मी के कारण हुई। शनिवार 15 मार्च को कॉनकॉर्डिया कॉलेज में प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस और ओल्ड कॉनकॉर्डियंस के बीच मैच खेला जा रहा था। जुनैद ओल्ड कॉनकॉर्डियंस की तरफ से खेल रहे थे। मैच के समय तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस था।

रोजे पर रहे जुनैद ने गर्मी में करीब 40 ओवर फील्डिंग की। मैच के दौरान शाम करीब 4 बजे उनकी (JUNAID ZAFAR KHAN) तबीयत बिगड़ी और वे बेहोश होकर मैदान पर गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। जुनैद ने ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब की तरफ से करीब 7 ओवर बल्लेबाजी भी की। इस दौरान वे 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

जुनैद (JUNAID ZAFAR KHAN) रमजान के दौरान रोजा रख रहे थे, लेकिन उन्होंने पूरे दिन पानी पिया। क्योंकि इस्लामी नियमों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति बीमार या अस्वस्थ महसूस करता है, तो उसे उपवास के दौरान पानी पीने की अनुमति है। जुनैद के क्रिकेट क्लब ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘हम अपने एक स्टार सदस्य की मौत से बेहद दुखी हैं।

मैच के दौरान उन्हें अचानक स्वास्थ्य समस्या हो गई थी। पैरामेडिक्स के प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के साथ हैं।’ रिपोर्ट के मुताबिक, जुनैद 2013 में टेक सेक्टर में काम करने के लिए पाकिस्तान से एडिलेड आए थे। उन्हें क्रिकेट का बहुत शौक था और वे ऑस्ट्रेलिया के एक स्थानीय क्लब के लिए क्रिकेट खेलते थे।

Exit mobile version