Site icon SHABD SANCHI

डॉनल्ड ट्रंप की मौत! बेटे के अकाउंट से हैकर ने कांड कर डाला

Donald Trump Death news

Donald Trump Death news

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump की मौत की अफवाह पूरी दुनिया में फैल गई, हैकर्स ने ट्रंप के बेटे के X अकाउंट को हैक कर पूरे अमेरिका को हैंग कर दिया।

Donald Trump Death News: पूरी दुनिया में ‘Donald Trump Died’ शब्द को सबसे ज्यादा बार सर्च किया जा रहा है. क्योंकि डॉनल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर ट्रंप (Jr Trump) के X अकाउंट से कुछ ऐसा ही पोस्ट किया गया है. Donald Trump Jr के अकाउंट को हैक कर लिया गया और फिर बड़े भद्दे-भद्दे पोस्ट अपडेट किए गए. हैकर्स ने एक पोस्ट में लिखा “मुझे ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे पिता डॉनल्ड ट्रंप अब नहीं रहे. साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मैं हिस्सा ले रहा हूं.”

पहले तो ये पोस्ट पढ़ने वालों की बुद्धि खुल गई लेकिन कुछ ही देर में ये खुलासा भी हो गया कि Donald Trump बिलकुल स्वस्थ हैं और उनके बेटे का अकाउंट हैक कर लिया गया है. डॉनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Truth Social में बताया कि वो जीवित हैं और बिलकुल स्वस्थ हैं.

जूनियर ट्रंप के अकाउंट से Joe Biden को भी गलियां दी गईं

हैकर ने Jr Trump का अकाउंट हैक करके ना सिर्फ डॉनल्ड ट्रंप की मौत होने की झूठी खबर फैलाई बल्कि उसने Elon Musk और अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया। हैकर ने नार्थ कोरिया और दूसरे हैकर लोगन पॉल और रिचर्ड हार्ट को भी टैग करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट किए.

फिर क्या हुआ?

अभी तो अमेरिका में इसी बात को लेकर बवाल मचा हुआ है. Elon Musk ने अपनी टीम को ये पता लगाने का काम दे दिया है कि उनके दोस्त ट्रंप की मौत की अफवाह किस हैकर ने फैलाई। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां भी यह पता लगाने में जुट गई हैं कि जूनियर ट्रंप का अकाउंट किसने हैक किया।

Exit mobile version