Site icon SHABD SANCHI

रीवा के GHM में प्रसव के लिए भर्ती प्रसूता की ब्लड के अभाव में मौत, डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा थे स्वस्थ

GMH rewa

GMH rewa

Death due to lack of blood during delivery in GHM of Rewa: रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती प्रसूता की ब्लड के अभाव में मौत हो गई है। प्रसव के दौरान बच्चे को जन्म देने के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने पर परिजन ब्लड के लिए तकरीबन दो घंटे तक ब्लड बैंक के चक्कर काटते रहे, इस बीच प्रसूता ने दम तोड़ दिया। आरोप है कि खुद को बचाने के लिए चिकित्सकों ने प्रसूता की मौत के बाद उसे ब्लड चढ़ा दिया। प्रसूता के पिता सतना निवासी लालमणि पटेल ने बताया कि उन्होंने एक दिन पूर्व अपनी पुत्री पंकजा पटेल जो खुद एक स्टाफ नर्स थी उसे प्रसव के लिए गायनी वर्ड में भर्ती कराया था जहां नॉर्मल डिलीवरी होने के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ थे लेकिन कुछ ही देर बाद अत्यधिक ब्लडिंग होने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई।

Exit mobile version