MP News: विधानसभा सत्र के आखिरी दिन भाजपा और कांग्रेस विधायकों के बीच लाड़ली बहना योजना चलेगी या नहीं इसको लेकर खूब बहेस हुई. जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने अपने बयान के जरिए बड़े संकेत दिए हैं.
CM Mohan Yadav Statement: आज पहली विधानसभा सत्र का आखिरी दिन था. लाड़ली बहना को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच बहस चल रही थी कि लाड़ली बहना योजना का भविष्य क्या होगा? जिसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़े संकेत दे दिए हैं. मोहन यादव ने कहा लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित बीजेपी की सभी लोकप्रिय योजनाएं चलेंगी और उनको बंद नहीं किया जाएगा। जब विपक्ष के विधायकों ने उनसे स्पष्ट पुछा कि आप ये बताओ की लाड़ली बहना योजना चलेगी या नहीं, तो इस पर सीएम मोहन यादव ने चुप्पी साध ली. इस पर वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये मोदी की गारंटी वाली सरकार है और मोदी की गारंटी वाली हर योजना चलेगी। लाड़ली बहना योजना भी चलेगी।
लेकिन विधानसभा में कांग्रेस विधायक, सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना को लेकर दिए गए इन बयानों से संतुष्ट नहीं हुए. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता हेमंत कटारे सहित अन्य कांग्रेसी विधायकों ने अंदेशा जताया है कि मोहन यादव की सरकार लाड़ली बहना योजना को संचालित नहीं करेगी
विधानसभा पर क्या बोले सीएम मोहन यादव?
विपक्षी विधायकों ने ये आरोप लगाए हैं कि मोहन यादव की सरकार जानबूझकर लाड़ली बहना योजना पर अपना स्पष्ट बयान नहीं दे रही है. कांग्रेस के विधायकों ने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी लाड़ली बहना योजना के सहारे ही सत्ता में आई लेकिन उन्होंने जो वादा सवा करोड़ महिलाओं से किया था. अब वो उनसे पीछे हटते नजर आ रहे हैं. वही सत्ता दल के विधायकों ने कहा कि कांग्रेस के लोग सिर्फ और सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं. लाड़ली बहना योजना सहित सभी प्रमुख योजनाएं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाएंगी।
महिलाओं को नहीं मिल रहा 450 रूपए में गैस सिलेंडर
कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने विधानसभा में आरोप लगाए हैं कि भाजपा ने चुनाव से पहले सवा करोड़ महिलाओं से वादा किया था कि उनको 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे, लेकिन एक बार देने के बाद अब महिलाओं को दिक्कत आ रही है. सवा करोड़ में से सिर्फ 22 लाख महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिला है, शेष को नहीं मिला है. ये आरोप कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने मोहन यादव सरकार पर लगाए हैं, जबकि सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया है.