रीवा में पुराने विवाद के चलते युवक पर प्राणघातक हमला, हालत गंभीर

Deadly attack on young man

Deadly attack on young man due to old dispute in Rewa: रीवा में पुराने जमीनी विवाद के चलते एक युवक पर कई लोगों ने मिलकर प्राणघातक हमला कर दिया। मारपीट की इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सिरमौर की बताई गई है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर संदेहियों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है।

घायल देवांश पांडे निवासी वार्ड क्रमांक 15 सिरमौर ने बताया कि शनिवार को वह ग्राम कररिया दोस्त के बाबा के अंतिम संस्कार में गया था। जहां से बाइक से वापस घर जा रहा था इसी दौरान शंकर तालाब के पास नटराज कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, मुनेंद्र कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, अतुल कुशवाहा, कुलदीप कुशवाहा एक साथ आए और सभी लोग गाली गलौज करते हुए लाठी और डंडे से हमला कर दिया। घटना की रिपोर्ट सिरमौर थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *