Site icon SHABD SANCHI

सतना शहर के पार्षद पर जानलेवा हमला,आखिर मामला क्या है?

Satna News:

Satna News:

सतना शहर के पार्षद एवं स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर महेंद्र पांडेय पर मंगलवार रात जानलेवा हमला हुआ है. गंभीर हालत में पार्षद को सतना जिला अस्पताल से रीवा रेफेर कर दिया गया है.

Satna Parshad Mahendra Panday News: मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम सतना के वार्ड नंबर 26 (राजेंद्र नगर) के पार्षद महेंद्र पांडेय पर मंगलवार की रात सिविल लाइन क्षेत्र में जानलेवा हमला हो गया. हमलावर के रूप में कोठी मोड के पास अस्थायी तौर पर फल की दुकान लगाने वाले रामपाल गुप्ता का नाम सामने आया है. हमलावर रामपाल गुप्ता मैहर का रहने वाला है, अभी चार दिन पहले ही उसने एक मैजिक वाहन में सिविल लाइन क्षेत्र में फल की दुकान लगाना शुरू किया था. उसका रिश्तेदार रोहित गुप्ता वहां पहले से से ही व्यंकटेश फ्रूट्स के नाम से फल की दुकान लगाता आ रहा है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात लगभग साढ़े 9 बजे पार्षद महेंद्र पांडेय से रामपाल की दुकान लगाने को लेकर कुछ कहा सुनी हुई. इसी बीच रामपाल गुप्ता ने नारियल काटने वाला बका उठा कर महेंद्र पांडेय के सीने में मार दिया। जिस वक्त यह घटना हुई यह घटना हुई वहां कई अन्य फल विक्रेता तथा अन्य लोग भी थे। आनन फानन में पार्षद को सतना जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद महेंद्र को रीवा रेफर कर दिया गया है।भाजपा पार्षद पर हुए हमले की खबर मिलते ही अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। महापौर योगेश ताम्रकार भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पार्षद का हाल जानने के साथ ही इलाज के बारे में भी डॉक्टरों से जानकारी ली। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version