Attack on Bhupendra Jogi: बता दें, बरखेड़ी जोगीपुरा निवासी भूपेंद्र जोगी (38) की न्यू मार्केट में कपड़ों की दुकान हैं। इसके अलावा वे यूट्यूब के लिए वीडियो भी बनाते हैं, और इस प्लेटफार्म पर उनके ढाई लाख से अधिक फाॅलोवर हैं।
क्या नाम है आपका ‘भूपेंद्र जोगी’, अमेरिका में कहां-कहां घूमे हैं आप नाम बताइए ‘भूपेंद्र जोगी’। ये मीम आपने सोशल मीडिया पर खूब देखा होगा। आज भी इसकी चर्चाएं लोग जमकर करते हैं. इस मीम से देशभर में प्रसिद्धि पाने वाले भूपेंद्र जोगी पर जानलेवा हमला हुआ है. भोपाल के मालवीय नगर के रहने वाले भूपेंद्र जोगी पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने चेहरे पर नकाब पहनकर वारदात को अंजाम दिया है। घटना मंगलवार 7 अप्रैल की रात उस वक्त हुई जब भूपेंद्र जोगी अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। उन्हें गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.बता दें, बरखेड़ी जोगीपुरा निवासी भूपेंद्र जोगी (38) की न्यू मार्केट में कपड़ों की दुकान हैं। इसके अलावा वे यूट्यूब के लिए वीडियो भी बनाते हैं, और इस प्लेटफार्म पर उनके ढाई लाख से अधिक फाॅलोवर हैं।
थाने के पास हुआ हमला
भूपेंद्र ने मीडया से बातचीत में बताया कि रोज की तरह मंगलवार को दुकान बंद कर रात लगभग 10:15 बजे घर के लिए निकला था। जैसे ही अरेरा हिल्स थाने के नजदीक बापू की कुटिया के पास पहुंचा, मोपेड सवार 2 युवकों ने पीछे से हमला कर दिया। गिरते ही ने एक वार हाथ में किया, और फरार हो गए। दोनों ने चेहरे पर नकाब पहने हुए थे।
जल्द ही मुंबई में होना था ऑडिशन
भूपेंद्र का कहना है कि 15 मई को मुंबई जाना था। वहां ओटीटी से फोन आया था। अब उनका फाइनल ऑडिशन होना था। यदि इस ऑडिशन में सफल हो जाता तो अभिनेता सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिलता। लेकिन, इस हमले के कारण मेरा सपना टूट गया।
किसी से कोई लड़ाई नहीं है
भूपेंद्र के बड़े भाई सतीश जोगी ने बताया कि हमारी किसी से कोई पुरानी रंजिश नहीं है। न ही हमने किसी से कभी लड़ाई झगड़ा किया। मुझे नहीं लगता कि ओटीटी के बुलावे के कारण कोई मेरे भाई ऊपर इतना बड़ा हमला कर सकता है। भूपेंद्र केवल अपने काम से काम रखता है।
अमेरिका से बेहतर सड़क भोपाल वाले इंटव्यू से हुए फेमस
भूपेंद्र जोगी अपने नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। वे चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने दावा कर दिया था कि भोपाल में अमेरिका से बहतर सड़कें तलाश ली हैं। एक न्यूज चैनल को दिया गया उनका इंटरव्यू वायरल हो गया था। वीडियो को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा था।