Site icon SHABD SANCHI

रीवा में निमंत्रण पर ससुराल आए दामाद की नहर में मिली लाश, ससुर ने हत्या का संदेह किया जाहिर

Dead body of son-in-law found in canal when he came to in-laws' house on invitation in Rewa

Dead body of son-in-law found in canal when he came to in-laws' house on invitation in Rewa

Dead body of son-in-law found in canal when he came to in-laws’ house on invitation in Rewa: रीवा में निमंत्रण पर ससुराल आए दामाद की नहर में लाश मिलने की घटना सामने आई है। दामाद की मौत पर ससुर ने अपने ही छोटे भाई पर हत्या का संदेह जाहिर किया है। फिलहाल शव मिलने के बाद पुलिस द्वारा उसे कब्जे में लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पंचनामा कर पीएम की कारवाई की गई।

हालांकि शख्स की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह अब तक साफ नहीं हो सका है। घटना के संबंध में ग्राम बरसैता निवासी रामबकस पटेल ने बताया कि 25 फरवरी को उनके छोटे भाई समय लाल पटेल के रीवा शहर के रतहरा स्थित घर में भागवत कथा का आयोजन कराया गया था। उनके छोटे भाई ने यूपी के रेनूकोट में रहने वाले दामाद को भी निमंत्रण भेजा था। जो रीवा पहुंचने के बाद वह रहस्यमई ढंग से लापता हो गया। शनिवार को शहर से सटे सोनौरा बिलहा गांव स्थित नहर में एक लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी जहां मौके पर जाकर पाया कि लाश लापता चल रहे दामाद अरविंद कुमार पटेल की है।

Exit mobile version