Dead body of shoe trader found in river in Singrauli सिंगरौली जिले में दो दिन से लापता जूता व्यापारी अनिल सोनी का शव बैढ़न थाना क्षेत्र की नदी में मिला है। एसडीआरएफ की टीम ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। अनिल सोनी काली मंदिर रोड पर कन्हैया शू सेंटर चलाते थे, गुरुवार दोपहर से लापता थे।
परिजनों ने बैढ़न कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तलाश के दौरान उनकी स्कूटी छत्तीसगढ़ के रसलगंडा वाटर फॉल के पास लावारिस हालत में मिली। सिंगरौली और छत्तीसगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद शनिवार को उनका शव नदी में बरामद हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि अनिल सोनी अपना मोबाइल और सोने-चांदी के जेवर घर पर छोड़कर गए थे। परिजनों के अनुसार, अनिल डिप्रेशन से जूझ रहे थे। पुलिस अभी यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि यह आत्महत्या थी या दुर्घटना। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।